Kundli Tv- इस सूर्य मंदिर में मिलता है FREE में देसी घी
  • >X

    Kundli Tv- इस सूर्य मंदिर में मिलता है FREE में देसी घी

    मध्यप्रदेश के दतिया ज़िले से 17 किलोमीटर दूर उन्नाव के बाला जी सूर्य मंदिर की, जिसे बह्यन्य देव के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि पहुज नदी के पास आकर्षक पहाड़ियों के बीच बसे इस सूर्य मंदिर पर सूर्योदय की पहली किरण सीधे परिसर के गर्भगृह में स्थित प्रतिमा पर पड़ती है।
  • <>X

    Kundli Tv- इस सूर्य मंदिर में मिलता है FREE में देसी घी

    यहां पिछले 50 सालों में आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा इतना घी चढ़ाया जा चूका है कि इस चढ़ावे को रखने के लिए एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे नौ कुओं का निर्माण करवाना पड़ा। कहते हैं कि इस मंदिर में ये घी चढ़ाने की परंपरा करीब 400 साल पहले शुरू हुई थी।
  • <>X

    Kundli Tv- इस सूर्य मंदिर में मिलता है FREE में देसी घी

    मान्यता हैं कि घी के चढ़ावे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर उन्हें शाप लगता है और कुष्ठ और चर्म रोग आदि बीमारियां हो जाती हैं। अतः मंदिर में चढ़ाया जाने वाले घी में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होती।
  • <>X

    Kundli Tv- इस सूर्य मंदिर में मिलता है FREE में देसी घी

    उन्नाव स्थित बालाजी सूर्य मंदिर में प्रतिदिन अखंड ज्‍योति के लिए आठ किलो घी का उपयोग किया जाता है, जबकि एक दिन में 17 किलो से अधिक का घी चढ़ावे में आता है। इस प्रकार सप्ताह में यहां सवा क्विंटल घी इकठ्ठा हो जाता है।
  • <>X

    Kundli Tv- इस सूर्य मंदिर में मिलता है FREE में देसी घी

    मंदिर के पुजारी के मुताबिक, घी रखने के लिए पहले ज़मीन में लोहे के टैंक की तरह सात कुएं बनवाए गए। सातों कुएं जब घी से पूरी तरह लबालब भर गए तब मंदिर के प्राचीन कुएं को पक्का करके उसमें घी भरा गया। इसके पश्चात लगभग 20 फीट गहरा और 10 फीट लंबा-चौड़ा एक और कुआं भी खोदा गया।
  • <X

    Kundli Tv- इस सूर्य मंदिर में मिलता है FREE में देसी घी

    मंदिर के निकट ही एक पवित्र जलकुण्ड है। कहा जाता है कि इस जल से स्नान करने पर तमाम दु:ख-दर्द मिट जाते हैं। यहां आने वाले नि:संतान दंपत्तियों को संतान का सुख मिलता है।