Kurma Dwadashi 2021: Life का हर ऐश्वर्य भोगना है तो आज करें ये काम
  • >X

    Kurma Dwadashi 2021: Life का हर ऐश्वर्य भोगना है तो आज करें ये काम

    आज सोमवार 25 जनवरी, पौष शुक्ल के दिन कूर्म द्वादशी पर्व मनाया जाएगा। पौराणिक मतानुसार इंद्र ने अहंकारवश ऋषि दुर्वासा द्वारा दी गई बहुमूल्य माला का निरादर कर दिया।
  • <>X

    Kurma Dwadashi 2021: Life का हर ऐश्वर्य भोगना है तो आज करें ये काम

    कुपित ऋषि दुर्वासा ने देवगणों को बलहीन, तेजहीन व ऐश्वर्यहीन कर दिया, जिससे देवगण अत्यंत निर्बल हो गए। मौका देखकर दैत्यराज बलि ने असुरों के साथ देवों पर आक्रमण कर स्वर्ग पर अपना अधिपत्य जमा लिया।
  • <>X

    Kurma Dwadashi 2021: Life का हर ऐश्वर्य भोगना है तो आज करें ये काम

    सभी देवगण श्रीहरि के पास पहुंचे। श्रीहरि ने उन्हें समुद्र-मंथन कर अमृत प्राप्त कर उसका पान करने को कहा। अमृत के लालच में असुरों ने देवताओं के साथ मिलकर समुद्र मंथन किया।
  • <>X

    Kurma Dwadashi 2021: Life का हर ऐश्वर्य भोगना है तो आज करें ये काम

    क्षीर सागर में मंद्राचल पर्वत को मंथनी, वासुकि नाग को रस्सी बनाया। श्रीहरि ने कच्छप अवतार धारण कर मंद्राचल को अपनी पीठ पर स्थापित कर समुद्र मंथन आरम्भ किया।
  • <>X

    Kurma Dwadashi 2021: Life का हर ऐश्वर्य भोगना है तो आज करें ये काम

    कूर्म अवतार के कारण ही समुद्र मंथन संभव हो पाया, जिसके फलस्वरूप निधियों व लक्ष्मी की उत्पत्ति हुई व देवताओं को अमृत की प्राप्ति हुई। कूर्म द्वादशी के विशेष पूजन, उपाय व व्रत से शारीरिक बल में वृद्धि होती है, जीवन ऐश्वर्यवान बनता है तथा सामाजिक पराक्रम बढ़ता है।
  • <>X

    Kurma Dwadashi 2021: Life का हर ऐश्वर्य भोगना है तो आज करें ये काम

    विशेष पूजन विधि: स्टील के लोटे में जल, दूध व तिल मिलाकर कलश स्थापित करके कूर्म अवतार का विधिवत पूजन करें। तिल के तेल का दीप करें, सुगंधित धूप करें, सिंदूर चढ़ाएं, नीले फूल चढ़ाएं, रेवड़ियों का भोग लगाएं तथा किसी माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग प्रसाद रूप में वितरित करें।
  • <X

    Kurma Dwadashi 2021: Life का हर ऐश्वर्य भोगना है तो आज करें ये काम

    पूजन मंत्र: ॐ आं ह्रीं क्रों कूर्मासनाय नम:॥ आज का गुडलक मंत्र: ॐ कूर्माय नम:॥