मध्यप्रदेश के इस मंदिर में केसरीनंदन हनुमान करते हैं जन सुनवाई
  • >X

    मध्यप्रदेश के इस मंदिर में केसरीनंदन हनुमान करते हैं जन सुनवाई

    बता दें महावली हनुमान का यह दरबार लगता है छिदवाड़ा में जहां प्रतयेक मंगलवार और शनिवार भक्त अपनी समस्या केंसरी नंदन हनुमान जी को देते है।
  • <>X

    मध्यप्रदेश के इस मंदिर में केसरीनंदन हनुमान करते हैं जन सुनवाई

    यहां मौज़ूद मंदिर के बारे में कहा जाता है कि अयौध्या के बाद यह दूसरा पूर्व मुखी हनुमान मंदिर है जहां श्रदालु अपनी समस्या लेकर आतें है।
  • <>X

    मध्यप्रदेश के इस मंदिर में केसरीनंदन हनुमान करते हैं जन सुनवाई

    कहा जाता है जिन लोगों का ट्रांसफर नहीं हो रहा, किसी से ज़मीनी विवाद है,या फिर शादी विवाह में अड़चन आ रही है तो अपनी समस्या का समाधान करने के लिए छिंदवाड़ा के केसरी नंदन हनुमान जी का दरबार आपके लिए खुला है।
  • <>X

    मध्यप्रदेश के इस मंदिर में केसरीनंदन हनुमान करते हैं जन सुनवाई

    जी हां हर मंगल और शानिवार को पूर्व मुखी मंदिर में विराजे पवन पुत्र जनसुनवाई करते हैं, इसके लिए पीड़ितों से बकायदा मंदिर द्वार पर एक हाज़िरी रजिस्टर होती है।
  • <>X

    मध्यप्रदेश के इस मंदिर में केसरीनंदन हनुमान करते हैं जन सुनवाई

    जिसमें आपको शुरू में जय श्री राम लिखना होता है उसके बाद आपके आने का समय, आपका नाम पता और जाने का समय बकायदा रजिस्टर में लिखना होता है।
  • <X

    मध्यप्रदेश के इस मंदिर में केसरीनंदन हनुमान करते हैं जन सुनवाई

    उसके तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा एक आवेदन मिलता है जिसमें पीड़ित अपनी लिखित शिकायत लिखकर उसे बकायदा फोल्ड कर सिन्दूर से जय श्री राम लिखकर भगवान के सामने रखते हुए आवेदन करते हैं।