राम जन्मभूमि: खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष
  • >X

    राम जन्मभूमि: खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष

    जहां एक तरफ़ कोरोना के चलते देश भर में कोरोना लॉकडाऊन के चलते लोगों अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे तो वहीं एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर हिंदू धर्म से संबंध रखने वाला खुशी से फूला नहीं समा रहा।
  • <>X

    राम जन्मभूमि: खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष

    जी हां बता दें श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में खुदाई के दौरान श्री राम से जुड़े कुछ अवशेष प्राप्त हुए हैं जिसने श्री राम के प्रति लोगों को आस्था को और मज़बूत कर दिया है।
  • <>X

    राम जन्मभूमि: खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष

    बताया जा रहा है कि यहां राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन के समतलीकरण की प्रक्रिया में ऐसे अवशेष मिले हैं जो यहां पहले से मंदिर होने के दावे को और भी मजबूत करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि य‍ह अवशेष राजा विक्रमादित्‍य के समय के हैं।
  • <>X

    राम जन्मभूमि: खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष

    प्रचलित कथाओं के अनुसार अयोध्‍या की खोज कलियुग में राजा विक्रमादित्‍य ने की थी। जहां त्रेतायुग में भगवान राम का जन्‍म हुआ था।
  • <>X

    राम जन्मभूमि: खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष

    बताया जाता है राजा विक्रमादित्‍य ने सैकड़ों वर्ष पहले अयोध्‍या की खोज की थी और फिर यहां भगवान राम का भव्‍य मंदिर बनवाया था। माना जाता है कि राजा विक्रमादित्‍य भगवान राम के परम भक्‍त थे और उस काल में राम की जन्‍मभूमि को खोजकर उनका मंदिर बनवाने की चाह रखते थे।
  • <X

    राम जन्मभूमि: खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष

    बता दें यहां खुदाई के दौरान देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों के अलावा 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तम्भ, 6रेड सैंडस्टोन के स्तम्भ सहित 5 फ़ीट का एक शिवलिंग भी मिला है।