Lord Shiva Statue: राजस्थान में स्थापित है भगवान शिव की विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति, 20 किमी दूर से हो जाते हैं दर्शन
  • >X

    Lord Shiva Statue: राजस्थान में स्थापित है भगवान शिव की विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति, 20 किमी दूर से हो जाते हैं दर्शन

    भगवान शिव की सबसे ऊंची मूर्ति राजस्थान के नाथद्वारा (जिला राजसमंद) में बनी है। इस मूर्ति में भगवान शिव को बैठे हुए दिखाया गया है। उनका बायां पैर दाहिने घुटने पर है और बाएं हाथ में त्रिशूल है। चेहरे पर भाव मूर्ति और भक्तिपूर्ण है।
  • <>X

    Lord Shiva Statue: राजस्थान में स्थापित है भगवान शिव की विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति, 20 किमी दूर से हो जाते हैं दर्शन

    इस विशाल प्रतिमा को 2009 में डिजाइन किया गया था, निर्माण अगस्त 2010 में शुरू हुआ और 2020 में पूरा हुआ। इस विशाल मूर्ति की आसन (110 फुट) सहित कुल ऊंचाई 369 फुट है और जब मौसम साफ हो तो इसे 20 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है।
  • <>X

    Lord Shiva Statue: राजस्थान में स्थापित है भगवान शिव की विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति, 20 किमी दूर से हो जाते हैं दर्शन

    मूर्ति के आकार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मूर्ति का अकेला सिर ही 77 फुट लंबा है। भगवान शिव की मूर्ति के अलावा उनकी सवारी नंदी बैल की मूर्ति भी बहुत बड़ी है। नंदी बैल 25 फुट ऊंचे और 37 फुट लंबे हैं।
  • <>X

    Lord Shiva Statue: राजस्थान में स्थापित है भगवान शिव की विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति, 20 किमी दूर से हो जाते हैं दर्शन

    शिवजी के गले में शोभायमान नाग की लंबाई लगभग 100 फुट है।
  • <>X

    Lord Shiva Statue: राजस्थान में स्थापित है भगवान शिव की विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति, 20 किमी दूर से हो जाते हैं दर्शन

    इस मूर्ति का निर्माण महान शिवभक्त सेठ मदन पालीवाल ने करवाया था। दर्जनों कम्पनियों के मालिक अरबपति मदन पालीवाल का जन्म नाथद्वारा में हुआ था।
  • <X

    Lord Shiva Statue: राजस्थान में स्थापित है भगवान शिव की विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति, 20 किमी दूर से हो जाते हैं दर्शन

    स मूर्ति को पहले मिट्टी और कंक्रीट से तैयार किया गया था, उसके बाद इस पर तरल जस्ता का कई इंच मोटा छिड़काव किया गया और अंत में तांबे का लेप लगाया गया।