कमल के आकार के इस मंदिर में नहीं है कोई भी प्रतिमा फिर भी लग रहा रहता है तांता
  • >X

    कमल के आकार के इस मंदिर में नहीं है कोई भी प्रतिमा फिर भी लग रहा रहता है तांता

    कमल मंदिर नामक यह मंदिर नई दिल्ली में स्थित है। हिंदू धर्म में कमल को शांति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है।
  • <>X

    कमल के आकार के इस मंदिर में नहीं है कोई भी प्रतिमा फिर भी लग रहा रहता है तांता

    बता दें इस मंदिर का नाम 'कमल' इसके आकार की वजह से दिया गया है या यूं कहें कि नाम के हिसाब से इस मंदिर को आकार दिया गया है।
  • <>X

    कमल के आकार के इस मंदिर में नहीं है कोई भी प्रतिमा फिर भी लग रहा रहता है तांता

    इसकी कमल के फूल जैसी आकृति की वजह से ये लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
  • <>X

    कमल के आकार के इस मंदिर में नहीं है कोई भी प्रतिमा फिर भी लग रहा रहता है तांता

    मंदिर से जुड़ी जानकारी के अनुसार इसका निर्माण 1986 में पूरा हुआ था। मंदिर में कमल की 27 पंखुड़ियां बनाई गई है जो कि मार्बल से बनी हुई है।
  • <X

    कमल के आकार के इस मंदिर में नहीं है कोई भी प्रतिमा फिर भी लग रहा रहता है तांता

    प्रवेश द्वार में 9 दरवाजे बनाए गए हैं। मंदिर का दृश्य बेहद सुंदर है जिसकी वजह से इसे आर्किटेक्चरल अवार्ड भी मिले हैं।