Maa Vaishno Devi Bhawan: 1000 प्रकार के फूलों से महका मां वैष्णो का दरबार
  • >X

    Maa Vaishno Devi Bhawan: 1000 प्रकार के फूलों से महका मां वैष्णो का दरबार

    चैत्र नवरात्रों में वैष्णो देवी भवन सजावट से और दिव्य दिख रहा है। सजावट में इस्तेमाल हुए 1000 प्रकार के फूलों की सुगंध समूचे वातावरण को अधिक भक्तिमय कर रही है। श्रद्धालु यह कहते नहीं थक रहे कि ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार मां भवानी
  • <>X

    Maa Vaishno Devi Bhawan: 1000 प्रकार के फूलों से महका मां वैष्णो का दरबार

    भक्तों की सुन ले पुकार मां भवानी’। वैष्णो देवी भवन पर सजावट के कार्य को निभाने वाले एमिल समूह के निर्देशक संचित शर्मा के अनुसार यदि कोई फूल मुरझा जाता है तो टीम उसे बदलकर नए फूल लगाती है।
  • <>X

    Maa Vaishno Devi Bhawan: 1000 प्रकार के फूलों से महका मां वैष्णो का दरबार

    चैत्र नवरात्रों के पहले 3 दिनों के दौरान 1,07,402 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वैसे ये आंकड़े पिछले वर्ष के नवरात्रों से कम हैं पर फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी नवरात्रों में लगभग 3 लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन करेंगे।
  • <>X

    Maa Vaishno Devi Bhawan: 1000 प्रकार के फूलों से महका मां वैष्णो का दरबार

    पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्रे पर 34,753 जबकि दूसरे नवरात्रे पर 34,458 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर मां भगवती की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
  • <X

    Maa Vaishno Devi Bhawan: 1000 प्रकार के फूलों से महका मां वैष्णो का दरबार

    वहीं वीरवार को तीसरे नवरात्र के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ इजाफा देखने को मिला।