>
X
Maha Kedareshwar Temple: महाकेदारेश्वर महादेव मंदिर की सुंदरता यात्रियों को अपने मोहपाश में बांधती है
मध्यप्रदेश में इंदौर से लगभग 150 और रतलाम से 25 कि.मी. दूर स्थित है सैलाना गांव उसी के समीप पहाड़ों और झरनों के बीच अवस्थित है महाकेदारेश्वर महादेव मंदिर।
<
>
X
Maha Kedareshwar Temple: महाकेदारेश्वर महादेव मंदिर की सुंदरता यात्रियों को अपने मोहपाश में बांधती है
मंदिर में स्थापित शिवलिंग प्राकृतिक है। मान्यता है यहां पहले केवल एक शिवलिंग था लेकिन लगभग 278 वर्ष पूर्व 1736 में महाराजा जयसिंह ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था तत्पश्चात राजा दुलेसिंह ने नवनिर्माण के साथ ही मंदिर के पास का कुंड भी पक्का करवाया।
<
>
X
Maha Kedareshwar Temple: महाकेदारेश्वर महादेव मंदिर की सुंदरता यात्रियों को अपने मोहपाश में बांधती है
इस कुंड में जब ऊंचाई से गिरता हुआ झरना आता है, तो यह इतना खूबसूरत लगता है की देखने वाले अवाक रह जाते हैं और उसके आकर्षण में ऐसे बंधते हैं की एकटक उसे निहारते ही रहते हैं।
<
X
Maha Kedareshwar Temple: महाकेदारेश्वर महादेव मंदिर की सुंदरता यात्रियों को अपने मोहपाश में बांधती है
कुंड के इसी जल में पांव धोने के बाद भक्त शिव मंदिर में दर्शनों के लिए जाते हैं। जब घनघोर वर्षा होती है तो यह कुंड बरसाती जल से भर जाता है।