Mahashivratri 2020: एक ही बार में होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, ऐसे करें शिव पूजा
  • >X

    Mahashivratri 2020: एक ही बार में होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, ऐसे करें शिव पूजा

    शिव चौदश की पावन रात यानि शिवरात्रि जिसे महाशिवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में अधिक महत्व रखने वाली ये पवित्र तिथि पड़ती है फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतु्र्दशी को।
  • <>X

    Mahashivratri 2020: एक ही बार में होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, ऐसे करें शिव पूजा

    पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शिव+रात्रि का अर्थ शिव की रात। इस तिथि को शिव जी से इसलिए जोड़ा जाता है क्योंकि धार्मिक कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव व माता पार्वती विवाह के बंधन में बंधे थे।
  • <>X

    Mahashivratri 2020: एक ही बार में होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, ऐसे करें शिव पूजा

    जिस कारण इस दिन का अधिक महत्व माना जाता है। शास्त्रों में इस दिन शिव जी के साथ-साथ देवी पार्वती की आराधना की भी अधिक विशेषता बताई है।
  • <>X

    Mahashivratri 2020: एक ही बार में होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, ऐसे करें शिव पूजा

    शिव भक्त इस दिन कांवड़ से गंगाजल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महाशिवरात्रि का व्रत महिलाओं के लिए खासा महत्व रखता है।
  • <>X

    Mahashivratri 2020: एक ही बार में होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, ऐसे करें शिव पूजा

    खासतौर पर अविवाहित कन्याओं को लेकर मान्यता है कि अगर इस दिन वे विधिपूर्वक व्रत रखती हैं तो उनकी शीघ्र शादी हो जाती है। तो वहीं विवाहित महिलाएं अपने सुखद वैवाहिक जीवन के लिए भी इस व्रत का पालन करती हैं।
  • <>X

    Mahashivratri 2020: एक ही बार में होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, ऐसे करें शिव पूजा

    बता इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 21 फरवरी यानि शुक्रवार को मनाया जाएगा।
  • <X

    Mahashivratri 2020: एक ही बार में होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, ऐसे करें शिव पूजा

    कुछ धार्मिक किंवदंतियों के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन शिव जी ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए थे। जिस कारण इस त्यौहार को मनाने का एक कारण ये भी है।