>
X
महिंद्रा भारत में लॉन्च करेगी 9 लाख रुपये से भी कम में इलैक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 120KM
महिंद्रा जल्द भारतीय बाजार में अपनी इलैक्ट्रिक कार eKUV100 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे आने वाले तीन महीनों के अंदर भारतीय बाजार में उतार सकती है।
<
>
X
महिंद्रा भारत में लॉन्च करेगी 9 लाख रुपये से भी कम में इलैक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 120KM
इस कार को महिंद्रा ने सबसे पहले इसी साल ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। भारतीय बाजार में eKUV100 को कंपनी 8.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में उतारेगी।
<
>
X
महिंद्रा भारत में लॉन्च करेगी 9 लाख रुपये से भी कम में इलैक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 120KM
महिंद्रा eKUV100 में 40 kW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 53 bhp की मैक्सिमम पावर और 120 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस कार में 15.9 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी को लगाया गया है।
<
X
महिंद्रा भारत में लॉन्च करेगी 9 लाख रुपये से भी कम में इलैक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 120KM
यह इलैक्ट्रिक कार एक चार्ज में 120 किलोमीटर का रास्ता तय कर सकती है। इसमें स्टैंडर्ड और फास्ट चार्जिंग दोनों के विकल्प मिलते हैं।