अजब-गजब: इस मंदिर में रखी हुई है सिकंदर के जमाने की एक तलवार
  • >X

    अजब-गजब: इस मंदिर में रखी हुई है सिकंदर के जमाने की एक तलवार

    हमारा देश सदियों से अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए है। यहां एक से एक ऐसी जगहें हैं, जिनके बारे में जानकर दुनिया हैरान रह जाती है। एक ऐसी ही जगह हिमाचल प्रदेश में भी है। यहां का एक गांव अपने आप में बेहद ही रहस्यमयी है। गांव के लोग एक ऐसी भाषा में बात करते हैं,
  • <>X

    अजब-गजब: इस मंदिर में रखी हुई है सिकंदर के जमाने की एक तलवार

    जो यहां के लोगों के अलावा किसी को भी समझ में नहीं आती। इस गांव का नाम है-मलाणा। हिमालय की चोटियों के बीच स्थित मलाणा गांव चारों तरफ से गहरी खाइयों और बर्फीले पहाड़ों से घिरा है।
  • <>X

    अजब-गजब: इस मंदिर में रखी हुई है सिकंदर के जमाने की एक तलवार

    करीब 1700 लोगों की आबादी वाला यह गांव सैलानियों के बीच खूब मशहूर है। दुनियाभर से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। हालांकि मलाणा तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल है। इस गांव के लिए कोई भी सड़क नहीं है, जिससे लोग आ-जा सकें।
  • <>X

    अजब-गजब: इस मंदिर में रखी हुई है सिकंदर के जमाने की एक तलवार

    पहाड़ी पगडंडियों से होते हुए ही यहां तक पहुंचा जा सकता है। पार्वती घाटी की तलहटी में स्थित जरी गांव से यहां तक सीधी चढ़ाई है। जरी से मलाणा तक पहुंचने में करीब चार घंटे लग जाते हैं।
  • <>X

    अजब-गजब: इस मंदिर में रखी हुई है सिकंदर के जमाने की एक तलवार

    इस गांव से जुड़े कई अनसुलझे सवाल हैं, जिनमें से एक यह है कि यहां के लोग खुद को यूनान के मशहूर राजा सिकंदर महान का वंशज बताते हैं। कहते हैं कि जब सिकंदर ने हिन्दोस्तान पर हमला किया,
  • <X

    अजब-गजब: इस मंदिर में रखी हुई है सिकंदर के जमाने की एक तलवार

    सिकंदर के समय की कई चीजें मलाणा गांव में मिली हैं। कहा जाता है कि सिकंदर के जमाने की एक तलवार भी इसी गांव के मंदिर में रखी हुई है।