Malcha Mahal: शशश... डरना कैसा, अब घूमिए ‘भूतहा महल’
  • >X

    Malcha Mahal: शशश... डरना कैसा, अब घूमिए ‘भूतहा महल’

    दिल्ली पर्यटन विभाग जल्द ही राजधानी के इतिहास को जानने के इच्छुक लोगों के लिए हेरिटेज वॉक आयोजित करने के लिए स्मारकों की अपनी सूची में हॉन्टेड मॉन्यूमेंट्स को जोड़ने जा रहा है।
  • <>X

    Malcha Mahal: शशश... डरना कैसा, अब घूमिए ‘भूतहा महल’

    इन स्थानों के जुड़ने से शाम को होने वाली स्मारकों की सैर के जरिए लोगों को इन ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में प्रचलित डरावनी कहानियों को सुनने का मौका मिलेगा।
  • <>X

    Malcha Mahal: शशश... डरना कैसा, अब घूमिए ‘भूतहा महल’

    इन हॉन्टेड मॉन्यूमेंट्स की सैर की शुरुआत राजधानी के मध्य में चाणक्यपुरी के पास वन क्षेत्र में स्थित 14वीं शताब्दी के शिकारगाह मालचा महल से होने की संभावना है।
  • <>X

    Malcha Mahal: शशश... डरना कैसा, अब घूमिए ‘भूतहा महल’

    जल्द ही कुछ अन्य स्मारक इस सैर में जोड़े जाएंगे, जिसमें भूली भटियारी का महल, फिरोजशाह कोटला और तुगलकाबाद किले का नाम शामिल है।
  • <>X

    Malcha Mahal: शशश... डरना कैसा, अब घूमिए ‘भूतहा महल’

    एक हाथ में जलती मशाल, दूसरे में छड़ी और कमर पर लटकता बैग। दोस्तों के साथ भूतिया कहे जाने वाले स्थानों पर जाना और उसे देखना। साथ में गाइड द्वारा उस जगह के बारे में संबंधित कहानी सुनाना।
  • <>X

    Malcha Mahal: शशश... डरना कैसा, अब घूमिए ‘भूतहा महल’

    यह सब आपको यहां के हॉन्टेड मॉन्यूमेंट्स (भुतहा कहे जाने वाले ऐतिहासिक स्मारक) की सैर कराने की योजना पर्यटन विभाग कर रहा है। इस सैर में डरने से ज्यादा हॉन्टेड मॉन्यूमेंट्स को देखने और जानने का मौका मिलेगा।
  • <X

    Malcha Mahal: शशश... डरना कैसा, अब घूमिए ‘भूतहा महल’

    पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में दिल्ली में 6 ऐतिहासिक स्थलों पर सुबह के समय निर्देशित सैर शुरू की गई है, जिसकी प्रतिक्रिया अच्छी रही है और कई स्थानीय लोगों ने भी विरासत स्थलों के शानदार इतिहास को जानने के लिए एक प्रशिक्षित गाइड के साथ घूमने में रुचि दिखाई है।