Manikaran: बाबा नानक के चमत्कार और शेषनाग की हुंकार से जुड़ा है ये तीर्थस्थल
  • >X

    Manikaran: बाबा नानक के चमत्कार और शेषनाग की हुंकार से जुड़ा है ये तीर्थस्थल

    मणिकर्ण हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के भुंतर से उत्तर-पश्चिम में पार्वती घाटी में ब्यास और पार्वती नदियों के मध्य बसा एक तीर्थस्थल व पर्यटन नगरी है। यह समुद्र तल से 1760 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
  • <>X

    Manikaran: बाबा नानक के चमत्कार और शेषनाग की हुंकार से जुड़ा है ये तीर्थस्थल

    और कुल्लू से इसकी दूरी लगभग 45 कि.मी. और मनाली से करीब 80 किलोमीटर है। हवाई मार्ग से यहां पहुंचने के लिए भुंतर में छोटे विमानों के लिए हवाई अड्डा भी है।
  • <>X

    Manikaran: बाबा नानक के चमत्कार और शेषनाग की हुंकार से जुड़ा है ये तीर्थस्थल

    खौलते गर्म पानी के चश्मे मणिकर्ण का सबसे अचरज भरा और विशिष्ट आकर्षण हैं। देश-विदेश के लाखों प्रकृति प्रेमी पर्यटक यहां आते हैं, विशेष रूप चर्म रोग या गठिया जैसे रोगों से परेशान पर्यटक, जो यहां आकर स्वास्थ्य लाभ पाते हैं।
  • <>X

    Manikaran: बाबा नानक के चमत्कार और शेषनाग की हुंकार से जुड़ा है ये तीर्थस्थल

    ऐसा माना जाता है कि यहां उपलब्ध गंधकयुक्त गर्म पानी में कुछ दिन स्नान करने से ये बीमारियां ठीक हो जाती हैं।
  • <>X

    Manikaran: बाबा नानक के चमत्कार और शेषनाग की हुंकार से जुड़ा है ये तीर्थस्थल

    यहां मंदिर व गुरुद्वारे के विशाल भवनों से लगती हुई बहती है पार्वती नदी, जिसका वेग रोमांचित करने वाला होता है। नदी का पानी बर्फ के समान ठंडा है, जिसके दाहिनी ओर गर्म व उबलते पानी के चश्मे हैं।
  • <X

    Manikaran: बाबा नानक के चमत्कार और शेषनाग की हुंकार से जुड़ा है ये तीर्थस्थल

    इस ठंडे-उबलते प्राकृतिक संतुलन ने वैज्ञानिकों को लंबे समय से चकित कर रखा है, जिनका कहना है कि यहां के पानी में रेडियम है।