पहाड़ों के बीच बसे मां के इस मंदिर में होती है हर इच्छा पूरी
  • >X

    पहाड़ों के बीच बसे मां के इस मंदिर में होती है हर इच्छा पूरी

    हरिद्वार में मनसा देवी में एक ऐसा पेड़ है जो सब भक्तों की मुरादें पूरी करने की शक्ति रखता है। जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है इस मंदिर में वृक्ष है, जिसके बारे में मान्यता है कि अगर नवरात्रि के दौरान सच्चे मन से इस पर डोरी बांधी जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है।
  • <>X

    पहाड़ों के बीच बसे मां के इस मंदिर में होती है हर इच्छा पूरी

    कहा जाता है यहां मौज़ूद इस स्नोही वृक्ष पर डोरी बांधने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। हरिद्वार में शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं के शिखर पर स्थित मंसा देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।
  • <>X

    पहाड़ों के बीच बसे मां के इस मंदिर में होती है हर इच्छा पूरी

    चैत्र व शारदीय नवरात्रि में मां मंसा देवी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।मंदिर में रोज़ाना हजारों भक्त मां के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं।
  • <>X

    पहाड़ों के बीच बसे मां के इस मंदिर में होती है हर इच्छा पूरी

    इस मंदिर का वर्णन स्कंद पुराण में भी किया गया है। इसमें मंसा देवी को दसवीं देवी माना गया है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार महिसासुर नामक राक्षस ने देवताओं को पराजित कर दिया था।
  • <>X

    पहाड़ों के बीच बसे मां के इस मंदिर में होती है हर इच्छा पूरी

    जिसके बाद देवताओं ने देवी का स्मरण किया और उनसे महिसासुर को खत्म करने की प्रार्थना की।
  • <X

    पहाड़ों के बीच बसे मां के इस मंदिर में होती है हर इच्छा पूरी

    देवताओं के आवाहन करने देवी प्रकट हुई और महिसासुर का वझ किया और कहा कि इसी तरह से कलियुग में अपने भक्तों की मंसा को पूरी करूंगी। हरिद्वार में विराजमान इस देव को कलियुग में मंसा देवी के नाम से जाना जाता है।