नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता
  • >X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    जैसे कि आप सब जानते हैं आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि यानि आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। जिसके शुरू होते ही देश के कोने-कोने में देवी के नाम की धूम मच गई है। हर जगह बस देवी के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।
  • <>X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    इसी बीच हम लाएं है आपके लिए देवास शहर के मध्य पहाड़ पर स्थित माता चामुंडा और माता तुलजा के दरबार से जुड़ी खास रिपोर्ट।
  • <>X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    जहां नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की अधिक भीड़ देखने को मिली। ऐहतेशाम कुरेशी की रिपोर्ट के अनुसार यहां सुबह होने वाली महाआरती में हजा़रों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचें।
  • <>X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    माना जाता रहा है सिद्ध शक्तिपीठ व रक्तपीठ माता चामुंडा और माता तुलजा के इस दरबार में 9 दिनों में लाखों की तादाद में भक्त आएंगे।
  • <>X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    जिसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां हर वर्ष नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश के साथ भारत वर्ष से भक्त मां के सिद्ध रूप के दर्शन करने आते हैं।
  • <>X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    माता टेकरी पर शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही भक्तों का जनसैलाब माता के दर्शनों को उमड़ पड़ता है।
  • <>X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    मान्यता है कि माता अपने भक्तों की झोली भर ही देती हैं। प्रशासन और पुलिस ने भी माता टेकरी पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए हैं। जहां लगातार सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है।
  • <>X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    साथ ही आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ने की स्तिथि में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर मार्गो को लेकर ट्रैफिक प्लान भी लागू किया जाएगा। वहीं कई संस्थाओं द्वारा टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।
  • <>X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    शहर में भी विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडालों में आज माता की करीब 200 से अधिक स्थानों पर स्थापना श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा की जाएगी।
  • <X

    नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

    वहीं पूरा शहर देवी आराधना में डूब जाएगा। माता चामुंडा और तुलजा भवानी से जुडी मुख्य मान्यता यह है की यहां दरबार में पहुचें भक्त इस दरबार से कभी खाली हाथ नहीं लौटते। ऐसी मान्यता है , कि मां अपने भक्तों को अपने दर से खाली नहीं जाने देती और हर मुराद पूरी करती है।