करवा चौथ का व्रत रखने में पुरुष भी नहीं हैं पीछे
  • >X

    करवा चौथ का व्रत रखने में पुरुष भी नहीं हैं पीछे

    पति की दीर्घायु के लिए सदियों से मनाए जा रहे पर्व ‘करवा चौथ' का आकर्षण आधुनिकता के इस दौर में भी फीका नहीं पड़ा है, बल्कि जीवन संगिनी का इस व्रत में साथ निभाने वाले लोगों की तादाद हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है।
  • <>X

    करवा चौथ का व्रत रखने में पुरुष भी नहीं हैं पीछे

    सुहागिन स्त्रियां पति की दीर्घायु के लिए गुरुवार को ‘करवा चौथ' का व्रत रखेंगी। बदलते दौर में पत्नियों के साथ पति भी अपने सफल दाम्पत्य जीवन के लिए करवा चौथ व्रत का पालन करने लगे हैं।
  • <>X

    करवा चौथ का व्रत रखने में पुरुष भी नहीं हैं पीछे

    मोबाइल फोन और इंटरनेट के दौर में ‘करवा चौथ' के प्रति महिलाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई, बल्कि इसमें और आकर्षण बढ़ा है।
  • <>X

    करवा चौथ का व्रत रखने में पुरुष भी नहीं हैं पीछे

    टीवी धारावाहिकों और फिल्मों से इसको अधिक बल मिला है। ‘करवा चौथ' भावना के अलावा रचनात्मकता, कुछ-कुछ प्रदर्शन और आधुनिकता का भी पर्याय बन चुका है।
  • <>X

    करवा चौथ का व्रत रखने में पुरुष भी नहीं हैं पीछे

    कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला ‘करवा चौथ' पर्व पति के प्रति समर्पण का प्रतीक हुआ करता था, लेकिन आज यह पति-पत्नी के बीच के सामंजस्य और रिश्ते की ऊष्मा से दमक और महक रहा है।
  • <X

    करवा चौथ का व्रत रखने में पुरुष भी नहीं हैं पीछे

    आधुनिक होता दौर भी इस परंपरा को डिगा नहीं सका है, बल्कि इसमें अब ज्यादा संवेदनशीलता, समर्पण और प्रेम की अभिव्यक्ति दिखाई देती है।