Vasant panchami 2020: यहां जाकर पाएं देवी सरस्वती का Special आशीर्वाद
  • >X

    Vasant panchami 2020: यहां जाकर पाएं देवी सरस्वती का Special आशीर्वाद

    श्री ज्ञान सरस्वती मंदिर ये मंदिर देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों में से माना जाता है जो आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद जिले में मंदिर स्थित है। बता दें कि इसे बासर या बसरा के नाम से भी जाना जाता है। माता का यह मंदिर गोदावरी नदी के तट पर स्थित है।
  • <>X

    Vasant panchami 2020: यहां जाकर पाएं देवी सरस्वती का Special आशीर्वाद

    सरस्वती मंदिर पुष्कर सरस्वती मंदिर पुष्कर सरस्वती जी का मंदिर दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है। यह मंदिर राजस्थान के पुष्कर में स्थित। इसकी खासियत यहां का ब्रह्मा मंदिर है, तो वहीं विद्या की देवी माता सरस्वती जी का भी प्रसिद्ध मंदिर भी, जो इसी स्थान पर है।
  • <>X

    Vasant panchami 2020: यहां जाकर पाएं देवी सरस्वती का Special आशीर्वाद

    वारंगल श्री विद्या सरस्वती मंदिर देवी सरस्वती जी वारंगल श्री विद्या सरस्वती मंदिर आंध्र प्रदेश के मेंढक जिले के वारंगल में स्थित है। यहां माता सरस्वती जी की पूजा आराधना होती है। लोक मान्यता है कि कांची शंकर मठ इस मंदिर का रखरखाव करता है।
  • <>X

    Vasant panchami 2020: यहां जाकर पाएं देवी सरस्वती का Special आशीर्वाद

    श्रृंगेरी मंदिर श्रृंगेरी मंदिर नामक ये मंदिर यहां के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, जिस इस शरादाम्बा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि ज्ञान और कला की देवी को समर्पित ये मंदिर आचार्य श्री शंकर भागावात्पदा ने 7वीं शताब्दी में बनवाया था।
  • <>X

    Vasant panchami 2020: यहां जाकर पाएं देवी सरस्वती का Special आशीर्वाद

    पनाचिक्कड़ सरस्वती मंदिर कहा जाता है कि यह केरल का एकमात्र ऐसा मंदिर है जो देवी सरस्वती को समर्पित है, जिसे दक्षिणा मूकाम्बिका के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि  ये मंदिर चिंगावनम के पास मौजूद है। मान्यता है कि इस मंदिर को स्थापित करने वाले किझेप्पुरम नंबूदिरी था।
  • <X

    Vasant panchami 2020: यहां जाकर पाएं देवी सरस्वती का Special आशीर्वाद

    भारत देश के 5 अलग-अलग हिस्सों में इनके प्रमुख मंदिर हैं, जिन्हें अधिक चमत्कारी माना जाता है।