Naranag Temple: हजारों वर्ष पुराना कश्मीर का नारानाग मंदिर, बर्फ की चादर बढ़ाती है इसकी सुंदरता
  • >X

    Naranag Temple: हजारों वर्ष पुराना कश्मीर का नारानाग मंदिर, बर्फ की चादर बढ़ाती है इसकी सुंदरता

    दुनिया भर में प्रसिद्ध जम्मू-कश्मीर के हर एक कोने को प्रकृति ने नायाब सुन्दरता से नवाजा हुआ है। यहां कई ऐतिहासिक संरचनाएं भी हैं, जिनमें से कइयों के बारे में लोगों को कम ही पता है।
  • <>X

    Naranag Temple: हजारों वर्ष पुराना कश्मीर का नारानाग मंदिर, बर्फ की चादर बढ़ाती है इसकी सुंदरता

    ऐसा ही एक महत्वपूर्ण स्थल है गांदरबल जिले में स्थित नारानाग मंदिर समूह। इस मंदिर समूह को शोडरतीर्थ, नंदीक्षेत्र व भूतेश्वर के नाम से भी जाना जाता है।
  • <>X

    Naranag Temple: हजारों वर्ष पुराना कश्मीर का नारानाग मंदिर, बर्फ की चादर बढ़ाती है इसकी सुंदरता

    परिसर में एक नहीं, बल्कि कई मंदिर हैं। मंदिर परिसर के पश्चिमी भाग में समूह में करीब 6 मंदिर हैं, जिसे शिव-ज्येष्ठ के नाम से जाना जाता है। वहीं पूर्वी भाग में भी कई मंदिरों का निर्माण दूसरे समूह में किया हुआ है।
  • <>X

    Naranag Temple: हजारों वर्ष पुराना कश्मीर का नारानाग मंदिर, बर्फ की चादर बढ़ाती है इसकी सुंदरता

    इन सबके बीच मुख्य मंदिर स्थित है, जो भगवान शिव को समर्पित है। हालांकि, इस मंदिर परिसर के अधिकांश मंदिरों की स्थिति बेशक रख-रखाव के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो गई हो
  • <X

    Naranag Temple: हजारों वर्ष पुराना कश्मीर का नारानाग मंदिर, बर्फ की चादर बढ़ाती है इसकी सुंदरता

    लेकिन इन्हें देखते ही इनकी भव्यता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। परिसर अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन है।