Narmada Jayanti 2021- आइए करें, श्री नर्मदा मन्दिर के दर्शन
  • >X

    Narmada Jayanti 2021- आइए करें, श्री नर्मदा मन्दिर के दर्शन

    विन्ध्य की पहाड़ियों में स्थित भारत के पर्यटन स्थलों में अमरकंटक प्रसिद्ध तीर्थ और नयनाभिराम पर्यटन स्थल है। यहां के खूबसूरत झरने, पवित्र तालाब, ऊंची पहाड़ियां और शान्त वातावरण सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
  • <>X

    Narmada Jayanti 2021- आइए करें, श्री नर्मदा मन्दिर के दर्शन

    प्रकृति प्रेमी और धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों को यह स्थान काफी पसंद आता है। यहां का वातावरण इतना सुरम्य है कि सिर्फ तीर्थयात्रियों का ही नहीं बल्कि प्रकृति प्रेमियों का भी यहां तांता लगा रहता है। चारों ओर से टीक और महुआ के पेड़ो से घिरे अमरकंटक से ही नर्मदा, सोन और जोहिला नदी निकली है।
  • <>X

    Narmada Jayanti 2021- आइए करें, श्री नर्मदा मन्दिर के दर्शन

    समुद्र तल से 1065 मीटर ऊंचे इस हरे-भरे स्थान पर मध्य भारत के विंध्य और सतपुड़ा की पहाड़ियों का मेल होता है। नर्मदा नदी यहां से पश्चिम की तरफ और सोन नदी पूर्व दिशा में बहती है।
  • <>X

    Narmada Jayanti 2021- आइए करें, श्री नर्मदा मन्दिर के दर्शन

    नर्मदा और सोन नदियों का यह उद्गम आदिकाल से ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रहा है। नर्मदा का उद्गम कुण्ड सोनभद्रा के पर्वत शिखर से है।
  • <>X

    Narmada Jayanti 2021- आइए करें, श्री नर्मदा मन्दिर के दर्शन

    यहां जलेश्वर महादेव, सोनमुड़ा, भृगु कमण्डल, धूनी पानी, दुग्धधारा, नर्मदा का उद्गम, नर्मदा मन्दिर व कुण्ड, कपिलधारा, माई की बगिया, सर्वोदय जैन मन्दिर आदि स्थान देखने योग्य हैं।
  • <>X

    Narmada Jayanti 2021- आइए करें, श्री नर्मदा मन्दिर के दर्शन

    मध्यप्रदेश की जीवनरेखा नर्मदा को हम युगों-युगों से पूजते आएं हैं। इस नदी के तट पर अनेक तीर्थ स्थल हैं। श्री नर्मदा मन्दिर का निर्माण कर्चुरी काल में लगभग 1082 ई. में हुआ।
  • <X

    Narmada Jayanti 2021- आइए करें, श्री नर्मदा मन्दिर के दर्शन

    बाद में महारानी अहिल्या ने इसका जीर्णोद्धार करवाया। श्री नर्मदा मन्दिर परिसर में 24 मन्दिरों का एक विशाल समूह निर्मित है। इसी मन्दिर में मां नर्मदा का उद्गम स्थल है।