>
X
शिव शंकर को खुश करना है तो ध्यान दें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल
शिव पुराण में स्वयंभू भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। जैसे उन्हें कौन सी चीज़ चढ़ानी कौन सी नहीं। तो आइए जानते हैं उन चीज़ें के में जिनका प्रयोग इनकी पूजा के दौरान नहीं करना चाहिए।
<
>
X
शिव शंकर को खुश करना है तो ध्यान दें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल
तुलसी यूं तो हिन्दू धर्म में तुलसी के पत्ते का विशेष महत्व है, सभी शुभ कार्यों में इसका प्रयोग भी जाता है। मगर भगवान शिव की पूजा में इसका इस्तेमाल करना वर्जित माना जाता है।
<
>
X
शिव शंकर को खुश करना है तो ध्यान दें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल
कुमकुम क्योंकि कुमकुम सौभाग्य का प्रतीक होता है जबकि भगवान शिव वैरागी हैं। यही कारण है शिव जी को कुमकुम नहीं चढ़ना चाहिए। इसके विपरीत इन्हें चंदन अर्पित किया जाना चाहिए।
<
>
X
शिव शंकर को खुश करना है तो ध्यान दें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल
नारियल का पानी बता दें कुछ मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर नारियल अर्पित किया जाता है परंतु इससे कभी शिवलिंग का अभिषेक नहीं करना चाहिए।
<
>
X
शिव शंकर को खुश करना है तो ध्यान दें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल
तिल शिवलिंग पर तिल चढ़ाने वर्जित माने जाते हैं क्योंकि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इनकी भगवान विष्णु के मैल से उत्पत्ति हुई है।
<
>
X
शिव शंकर को खुश करना है तो ध्यान दें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल
अक्षत भगवान शिव को अक्षत यानि साबूत चावल अर्पित किए जाने के बारे में शास्त्रों में लिखा है।
<
X
शिव शंकर को खुश करना है तो ध्यान दें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल
शंख भगवान शंकर की पूजा में शंख का इस्तेमाल करना वर्जित माना गया है। शास्त्रों में इससे जुड़ी कथा के अनुसार भगवान शिव ने शंखचूड़ नामक असुर का वध किया था, जो भगवान विष्णु का भक्त था।