Pachnada : धरती पर इकलौती जगह जहां होता है 5 नदियों का मिलन
  • >X

    Pachnada : धरती पर इकलौती जगह जहां होता है 5 नदियों का मिलन

    नदियां किसी भी देश की भूमि रूपी शरीर के लिए नसों का काम करती हैं। इनसे हमारी कई जरूरतें पूरी होती हैं। ज्यादातर मानव सभ्यताओं का विकास भी नदियों के किनारे ही हुआ है।
  • <>X

    Pachnada : धरती पर इकलौती जगह जहां होता है 5 नदियों का मिलन

    कहा जाता है कि नदी अपना रास्ता खुद बनाती चलती है और जो भी चीज इसके रास्ते में आती है, ये उसे अपने साथ ले लेती है।
  • <>X

    Pachnada : धरती पर इकलौती जगह जहां होता है 5 नदियों का मिलन

    बहुत-सी जगहें ऐसी हैं, जहां दो या उससे अधिक नदियां आकर एक-दूसरे में मिलती हैं जैसे प्रयागराज में भारत की 3 प्रमुख नदियों- गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है लेकिन दुनिया में ऐसी इकलौती जगह है
  • <X

    Pachnada : धरती पर इकलौती जगह जहां होता है 5 नदियों का मिलन

    यह जगह और कहीं नहीं हमारे ही देश में है। बुंदेलखंड के जालौन में पांच नदियों का संगम होता है और इसे ‘पंचनद’ के नाम से जाना जाता है। यहां जिन पांच नदियों का संगम होता है, उनमें यमुना, चम्बल, सिंध, पहुज, कुंवारी नदियां शामिल हैं।