Padmanabhaswamy Mandir: कौन खोलेगा इसका बंद दरवाजा ? तहखाना खोलते ही आएगी तबाही !
  • >X

    Padmanabhaswamy Mandir: कौन खोलेगा इसका बंद दरवाजा ? तहखाना खोलते ही आएगी तबाही !

    आज बात करेंगे ऐसे रहस्यमयी और दिव्य स्थान की ओर, जो न सिर्फ आस्था का केंद्र हैबल्कि अद्भुत इतिहास, अपार धन-दौलत और रहस्यों से भरा हुआ है।
  • <>X

    Padmanabhaswamy Mandir: कौन खोलेगा इसका बंद दरवाजा ? तहखाना खोलते ही आएगी तबाही !

    यह स्थान का नाम है पद्मनाभस्वामी मंदिर। केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित इस मंदिर की गिनती दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में की जाती है लेकिन इसकी असली कहानी मंदिर के अंदर छिपे उन 7 दरवाज़ों से शुरू होती है, जिनमें से एक दरवाज़ा आज तक कोई नहीं खोल पाया।
  • <>X

    Padmanabhaswamy Mandir: कौन खोलेगा इसका बंद दरवाजा ? तहखाना खोलते ही आएगी तबाही !

    सबसे पहले आपको बता दें इस मंदिर को 6वीं शताब्‍दी में त्रावणकोर के राजा ने बनवाया था जिसका जिक्र 9वीं शताब्‍दी के ग्रंथों में भी है। कथाओं के अनुसार श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम इस जगह आए थे और उन्होंने यही भगवान के लिए प्रसाद भी बनाया था।
  • <>X

    Padmanabhaswamy Mandir: कौन खोलेगा इसका बंद दरवाजा ? तहखाना खोलते ही आएगी तबाही !

    मंदिर के गर्भ गृह में भगवान विष्णु की विशाल शयनमुद्रा में प्रतिमा है। इस प्रतिमा में भगवान विष्णु शेष नाग पर विराजमान है।
  • <X

    Padmanabhaswamy Mandir: कौन खोलेगा इसका बंद दरवाजा ? तहखाना खोलते ही आएगी तबाही !

    इस मंदिर में एक सोने का स्तंभ भी बना हुआ है जो मंदिर के सौंदर्य को और भी बढ़ा देता है।