100 करोड़ के लागत से बने भव्य इस्कॉन मंदिर का 3 मई से आम लोग कर सकेंगे दर्शन
  • >X

    100 करोड़ के लागत से बने भव्य इस्कॉन मंदिर का 3 मई से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

    हाल ही में बिहार की राजधानी पटना से खबर आई है कि वहां प्रदेश का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर बनकर तैयार हुआ है। खबरों के अनुसार पटना के बुद्धमार्ग में 100 करोड़ के लागत से तैयार हुआ ये मंदिर बेहद अनूठा माना जा रहा है।
  • <>X

    100 करोड़ के लागत से बने भव्य इस्कॉन मंदिर का 3 मई से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

    बता दें इस भव्य इस्कॉन मंदिर का उद्धाटन 03 मई को विधि वत रूप से किया जाएगा। जिसमें कई गणमान्य लोगों के शामिल होने की बात है।
  • <>X

    100 करोड़ के लागत से बने भव्य इस्कॉन मंदिर का 3 मई से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

    बताया जा रहा है इस नए भव्य इस्कॉन मंदिर में उद्धाटन समारोह का पूरा कार्यक्रम लगभग पांच दिनों तक चलेगा जिसका प्रांरभ एक मई से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
  • <>X

    100 करोड़ के लागत से बने भव्य इस्कॉन मंदिर का 3 मई से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

    इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपादास ने बताया कि श्री राधा बांके बिहारी जी और वैदिक संस्कार केंद्र के नाम से इस मंदिर का उद्धाटन किया जाएगा।
  • <>X

    100 करोड़ के लागत से बने भव्य इस्कॉन मंदिर का 3 मई से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

    सूत्रों के अनुसार इस मंदिर को आस्था के सबसे बड़े केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा।
  • <>X

    100 करोड़ के लागत से बने भव्य इस्कॉन मंदिर का 3 मई से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

    बात करें मंदिर परिसर की तो यहां प्रेक्षागृह, गोविंद रेस्टोरेंट और अतिथिशाला का निर्माण किया गया है।
  • <X

    100 करोड़ के लागत से बने भव्य इस्कॉन मंदिर का 3 मई से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

    भगवान के सभागार के साथ तीन और सभागार हैं जहां एक साथ हजारों लोग इक्ट्ठा हो सकते हैं।