यहां 1 नहीं एक साथ विराजमान हैं बजरंगबली की दो मूर्तियां, जानें मंदिर की खासियत
  • >X

    यहां 1 नहीं एक साथ विराजमान हैं बजरंगबली की दो मूर्तियां, जानें मंदिर की खासियत

    इस मंदिर में मिलने वाले लड्डू प्रसाद के सेवन से लाइलाज बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। तो आइए बिना देर किए आपको बताते हैं इस मंदिर की खासियत के बारे में-
  • <>X

    यहां 1 नहीं एक साथ विराजमान हैं बजरंगबली की दो मूर्तियां, जानें मंदिर की खासियत

    ऐसा लोक मत है कि एक मूर्ति भक्तों की रक्षा करने वाली हैं तो वहीं दूसरी मूर्ति दुष्ट जनों का नाश करने वाली। बता दें कि ये मंदिर अति प्राचीन माना जाता है, कहा जाता है इसे 80 के दशक में नया रंग-रूप दिया गया था।
  • <>X

    यहां 1 नहीं एक साथ विराजमान हैं बजरंगबली की दो मूर्तियां, जानें मंदिर की खासियत

    जिसके बाद से मंदिर की बनावट और चकाचौंध भक्तों को यहां आने पर मजबूर कर देती है। यहां प्रत्येक दिन यहां बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना लगा रहता परंतु मंगलवार व शनिवार के दिन यहां सबसे अधिक संख्या में भक्त देखने को मिलते हैं।
  • <>X

    यहां 1 नहीं एक साथ विराजमान हैं बजरंगबली की दो मूर्तियां, जानें मंदिर की खासियत

    इसके अलावा मान्यता प्रचलित है कि इस मंदिर से मिलने वाले प्रसाद को खाने से हर तरह की बीमारी ठीक हो जाती है यानी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी, जिसका इलाज बहुत महंगा है और जिसकी वजह से कई लोगों की जान तक चली जाती है।
  • <>X

    यहां 1 नहीं एक साथ विराजमान हैं बजरंगबली की दो मूर्तियां, जानें मंदिर की खासियत

    बताया जाता है इस मंदिर में मिलने वाले लड्डू खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ठीक हो जाती है, ये बात सिद्ध हो चुकी है। प्रत्येक दिन यहां करीब 25,000 लड्डूओं की बिक्री होती है।
  • <X

    यहां 1 नहीं एक साथ विराजमान हैं बजरंगबली की दो मूर्तियां, जानें मंदिर की खासियत

    बता दें ये मंदिर पटना के रेलवे स्टेशन के पास स्थित है जिसे महावीर मंदिर के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है हनुमानगढ़ी के बाद ये एकलौता हनुमान जी का मंदिर है जहां भक्तों की सबसे अधिक भीड़ पाई जाती है।