Pind Daan before death: इस मंदिर में जीते जी अपना पिंडदान करते हैं लोग
  • >X

    Pind Daan before death: इस मंदिर में जीते जी अपना पिंडदान करते हैं लोग

    आज गया में करीब 54 पिंडवेदियां और 53 ऐसे स्थल हैं, जहां पितरों के लिए पिंडदान किया जाता है। लेकिन गया की जनार्दन मंदिर वेदी पूरी दुनिया में इकलौता ऐसा स्थल है, जहां आत्मश्राद्ध यानी जीते जी खुद का पिंडदान किया जाता है।
  • <>X

    Pind Daan before death: इस मंदिर में जीते जी अपना पिंडदान करते हैं लोग

    यह मंदिर गया में भस्मकूट पर्वत पर मां मंगला गौरी मंदिर के उत्तर में स्थित है। कहते हैं कि यहां भगवान विष्णु स्वयं जनार्दन स्वामी के रूप में पिंड को ग्रहण करते हैं।
  • <>X

    Pind Daan before death: इस मंदिर में जीते जी अपना पिंडदान करते हैं लोग

    इस मंदिर में वे लोग पिंडदान करने आते हैं, जिनकी कोई संतान नहीं है, या फिर परिवार में उनके लिए पिंडदान करने वाला कोई नहीं है। घर से मन विमुख या वैरागी हो चुके लोग भी यहां अपने लिए पिंडदान करने आते हैं।
  • <X

    Pind Daan before death: इस मंदिर में जीते जी अपना पिंडदान करते हैं लोग

    यहां आत्मश्राद्ध के लिए तीन दिवसीय प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। इसमें एक जीवित इंसान खुद के लिए पिंडदान करता है। ऐसे लोगों को गया तीर्थ आने के बाद पहले वैष्णव सिद्धि का संकल्प लेना पड़ता है।