Pitru Paksha 2025: गयाजी के अलावा भी हैं ये पवित्र स्थल, जहां कर सकते हैं अपने पितरों का पिंडदान
  • >X

    Pitru Paksha 2025: गयाजी के अलावा भी हैं ये पवित्र स्थल, जहां कर सकते हैं अपने पितरों का पिंडदान

    सनातन धर्म में गयाजी को अत्यंत पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यहां पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने से उनकी आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए इसे मोक्ष नगरी के रूप में जाना जाता है।
  • <>X

    Pitru Paksha 2025: गयाजी के अलावा भी हैं ये पवित्र स्थल, जहां कर सकते हैं अपने पितरों का पिंडदान

    पितृ पक्ष के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान करने आते हैं। खास बात यह है कि गयाजी में उन पितरों के लिए भी पिंडदान किया जाता है
  • <>X

    Pitru Paksha 2025: गयाजी के अलावा भी हैं ये पवित्र स्थल, जहां कर सकते हैं अपने पितरों का पिंडदान

    पुरी जगन्नाथ मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां हर साल आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष द्वितीया को भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
  • <>X

    Pitru Paksha 2025: गयाजी के अलावा भी हैं ये पवित्र स्थल, जहां कर सकते हैं अपने पितरों का पिंडदान

    पूरी के समुद्र तट पर भी पितरों के श्राद्ध और पिंडदान की परंपरा प्रचलित है। यदि किसी कारणवश गयाजी जाना संभव न हो तो पूरी के समुद्र तट पर पिंडदान करना एक शुभ विकल्प माना जाता है।
  • <>X

    Pitru Paksha 2025: गयाजी के अलावा भी हैं ये पवित्र स्थल, जहां कर सकते हैं अपने पितरों का पिंडदान

    द्वारका भगवान कृष्ण की नगरी के रूप में जानी जाती है। यहां गोमती नदी के किनारे पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है। यदि गयाजी का दौरा संभव न हो तो द्वारका में पिंडदान करना भी बेहद पुण्यकारी माना जाता है।
  • <X

    Pitru Paksha 2025: गयाजी के अलावा भी हैं ये पवित्र स्थल, जहां कर सकते हैं अपने पितरों का पिंडदान

    पितृ पक्ष के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। पिंडदान के लिए गोमती नदी या द्वारका घाट दोनों जगहों का चुनाव किया जा सकता है।