महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत
  • >X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    बीते दिन भारत के प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर मामल्लपुरम यानि महाबलीपुरम में मुलाकात हुई।
  • <>X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    कुछ वर्षों में दोनों के बीच जहां द्विपक्षीय मुलाकात हुई हैं, वे प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल रहे हैं और इन स्थानों का चीन और भारत में हजारों साल पुराना जुड़ाव रहा है।
  • <>X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    इस बार इनकी मुलाकात के लिए महाबलीपुरम को चुना गया जहां दोनों ने खास मुद्दों पर बात भी की।
  • <>X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    इसके साथ ही पी.एम मोदी व शी जिनपिंग महाबलीपुरम के अति प्राचीन शोर मंदिर पहुंचे।
  • <>X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    बताया जाता है कि इस शोर मंदिर का निर्माण 700 से 728 ई.पू. तक हुआ था जिसे  इसे बंगाल की खाड़ी के शोर के रूप में भी जाना जाता है। मंदिर को देखने पर पता चलता है कि इसका निर्माण काले ग्रेनाइट से हुआ है।
  • <>X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    इस संरचनात्‍मक मंदिर  को यूनेस्‍को के द्वारा विश्‍व विरासत के रूप में वर्गीकृत किया गया है। कहा जाता है शोर मंदिर विश्व के सबसे प्राचीन पत्‍‍थर मंदिरों में से एक है जो देश के दक्षिण भाग में स्थित है।
  • <>X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    अगर बात कर महाबलीपुरम से जुड़े इतिहास की तो कुछ प्रचलित मान्यताओं के अनुसार प्राचीन काल में ये शहर इतना सुंदर था कि देवताओं को इससे जलन होने लगी। इसी ईर्ष्या के चलते सभी देवताओं ने समुद्र में तुफान भेजा जिससे यहां के समस्त मंदिर डूब गए।
  • <>X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    जिनमें से एक था शोर मंदिर। समुद्र के किनारे बसा शोर मंदिर ही विशाल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। 27 मीटर लंबे और 9 मीटर चौड़े इस परिसर मं पशु-पक्षियों की तस्वीरें के साथ-साथ दीवारों पर ग्रामीण जीवन की कलाकारी दिखाई देती है।
  • <>X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    इसके अलावा एक चित्र में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा ऊंगली पर गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाए हुए दिखाया गया है।
  • <X

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर पहुंचे Pm Modi और Xi Jinping, जानिए इसकी खासियत

    मंदिर से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में भगवान शिव का एक शिवलिंग स्‍थापित है परंतु मंदिर समर्पित भगवान विष्‍णु को है। इसके अलावा इस मंदिर परिसर में देवी दुर्गा का भी एक छोटा सा मंदिर है जिसमें उनकी प्रतिमा के साथ-साथ उनके सिंह यानि शेर की मूर्ति भी स्थापित है।