जून के मध्य से शुरू हो सकती है वैष्णों देवी यात्रा, श्राईन बोर्ड की तरफ़ से हो रही है ये खास तैयारियां
  • >X

    जून के मध्य से शुरू हो सकती है वैष्णों देवी यात्रा, श्राईन बोर्ड की तरफ़ से हो रही है ये खास तैयारियां

    लॉकडाउन 1.0 से लेकर अब तक जब अनलॉक 1 की तैयारियां देश भर में शुरू हो चुकी हैं, हम आपको अपनी वेबसाइट के जरिए हर तरह की धार्मिक खबर आप तक पहुंचाते आ रहे हैं। इसी बीच आज भी हम आपके लिए हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थों से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं।
  • <>X

    जून के मध्य से शुरू हो सकती है वैष्णों देवी यात्रा, श्राईन बोर्ड की तरफ़ से हो रही है ये खास तैयारियां

    जैसे कि सब जानते हैं कोरोना महामारी के तेज़ी से फैलते संक्रमण के चलते 18 मार्च को देवी मां का प्रमुख तीर्थ स्थल वैष्णो देवी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था।
  • <>X

    जून के मध्य से शुरू हो सकती है वैष्णों देवी यात्रा, श्राईन बोर्ड की तरफ़ से हो रही है ये खास तैयारियां

    जिसके बाद माता के भक्त काफी निराश हो गए थे। बता दें माता के भक्तों की इस निराशा के खत्म होने का समय अब आ गया है।
  • <>X

    जून के मध्य से शुरू हो सकती है वैष्णों देवी यात्रा, श्राईन बोर्ड की तरफ़ से हो रही है ये खास तैयारियां

    जी हां, खबरों की मानें तो श्राईन बोर्ड ने यात्रा शुरू करने की तैयारियां कर दी हैं। जून के मध्य से यात्रा शुरू होने की अटकलें लगाई जा रही है। बताया जा रहा है संचावन पूरे नियमों के साथ इसको लेकर रिहर्सल भी कर रही है। इस दौरान पूरी सतर्कता भी बरती जाएगी।
  • <>X

    जून के मध्य से शुरू हो सकती है वैष्णों देवी यात्रा, श्राईन बोर्ड की तरफ़ से हो रही है ये खास तैयारियां

    तो वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा हेलीपैड के साथ ही सांझी छत हेलीपैड पर सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के अनुसार 6 फुट की दूरी पर निशान लगा दिए गए हैं।
  • <>X

    जून के मध्य से शुरू हो सकती है वैष्णों देवी यात्रा, श्राईन बोर्ड की तरफ़ से हो रही है ये खास तैयारियां

    इसके अलावा वैष्णो देवी मंदिर पर भी गेट नंबर 1-3 तक निशान लगा दिए गए हैं। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए निशान लगाए जा रहे है, घोड़े और पालकी वालों के चेकअप किए जा रहे हैं।
  • <>X

    जून के मध्य से शुरू हो सकती है वैष्णों देवी यात्रा, श्राईन बोर्ड की तरफ़ से हो रही है ये खास तैयारियां

    यात्रा मार्ग के और गुफा में भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं, दरवाजों में थर्मल स्कैनर भी लगाए जाने की बात सामने आ रही है। बता दें फ्री में मिलने वाले बिस्तर अभी अस्थाई रूप से हटवा दिए गए हैं।
  • <X

    जून के मध्य से शुरू हो सकती है वैष्णों देवी यात्रा, श्राईन बोर्ड की तरफ़ से हो रही है ये खास तैयारियां

    इसके अलावा यात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण करने को लेकर अभी विचार किया जा रहा है और यात्रियों पर नज़र रखने के लिए जीपीएस व्यवस्था करने की बात भी हो रही है।