Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी
  • >X

    Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज अपनी बहुचर्चित प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है। इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में उन्होंने गुरु नानकदेव को याद किया।
  • <>X

    Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

    इस दौरान राहुल गांधी ने 'H-Files' का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया कि यह मुद्दा केवल एक विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्यों में वोट चोरी हो रही है।
  • <>X

    Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने सीधे बिहार की मतदाता सूची पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भी वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। राहुल गांधी ने दावा किया कि मतदाता सूची कांग्रेस को अंतिम क्षण में दी गई।
  • <>X

    Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

    उन्होंने मंच पर बिहार के कुछ वोटरों को बुलाया और दावा किया कि पूरे के पूरे परिवारों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस तरह हरियाणा में लाखों वोट चोरी हुए, उसी तरह बिहार में भी लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।
  • <>X

    Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी के इस दावे ने बिहार चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट की पारदर्शिता को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह आरोप लगाया कि यह सब कुछ बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
  • <>X

    Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूची में बड़े फ्रॉड का सनसनीखेज दावा करते हुए EC पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है और इसके पीछे की मंशा बीजेपी की मदद करना थी।
  • <>X

    Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने आंकड़े और उदाहरण पेश करते हुए कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि एक ही बूथ पर एक ही महिला का नाम 223 बार दर्ज मिला। उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा कि उस महिला ने कितनी बार वोट किया।
  • <>X

    Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई गई, जिसके बारे में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उसने कहीं 'सीमा', कहीं 'सरस्वती' नाम से 22 अलग-अलग जगहों पर वोट डाले। उन्होंने यह भी सवाल किया कि एक ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी।
  • <X

    Rahul Gandhi Press Conference Live: ''जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा'', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

    उन्होंने दावा किया कि 5 लाख 21 हज़ार से ज़्यादा डुप्लीकेट वोटर और 1 लाख 24 हज़ार 177 फेक फोटो वाले मतदाता मिले। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उस बूथ का सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया गया, ताकि उस दिन हुई गड़बड़ी का खुलासा न हो सके।