रामदेवरा मेले के लिए उमड़ने लगे हैं श्रद्धालु, 35 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना
  • >X

    रामदेवरा मेले के लिए उमड़ने लगे हैं श्रद्धालु, 35 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

    मुख्‍य मेला इस महीने के आखिर में लगेगा जिसमें 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
  • <>X

    रामदेवरा मेले के लिए उमड़ने लगे हैं श्रद्धालु, 35 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

    हिंदू कैलेंडर के अनुसार रामदेवरा मेला की तिथि हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की दूज से एकादशी तक होती है। इस साल मेला 29 अगस्त से सात सितंबर तक चलेगा।
  • <>X

    रामदेवरा मेले के लिए उमड़ने लगे हैं श्रद्धालु, 35 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

    इस साल मेला 29 अगस्त से सात सितंबर तक चलेगा। हालांकि भादों शुरू होते ही पैदल यात्री, मंदिर पहुंचना शुरू हो गए हैं। यह मंदिर पोकरण के रुणिचा धाम में स्थित है ज‍िसे रामदेवरा भी कहा जाता है।
  • <>X

    रामदेवरा मेले के लिए उमड़ने लगे हैं श्रद्धालु, 35 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

    मेले में सभी धर्मों के लोग समान श्रद्धाभाव के साथ पहुंचकर धोक लगाते हैं। मेला अधिकारी और एसडीएम राजेश विश्नोई ने कहा, ‘‘मेले का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है और इसलिए इस साल अधिक संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है।
  • <>X

    रामदेवरा मेले के लिए उमड़ने लगे हैं श्रद्धालु, 35 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

    इस वर्ष आगंतुकों की अधिक संख्या की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है। बड़ी संख्या में भक्त राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के अलावा अन्य राज्यों से भी 'पदयात्रा' के तहत मंदिर पहुंचते हैं।
  • <X

    रामदेवरा मेले के लिए उमड़ने लगे हैं श्रद्धालु, 35 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

    सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में हाल में हुए हादसे को ध्‍यान में रखते हुए राज्य सरकार ने रामदेवरा मेले की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।