Ramayan: इस जगह हुआ था ‘रावण’ और ‘जटायु’ का युद्ध
  • >X

    Ramayan: इस जगह हुआ था ‘रावण’ और ‘जटायु’ का युद्ध

    सीताजी का हरण कर ले जा रहे रावण का जटायु से युद्ध हुआ था। श्रीराम ने उनका अग्नि संस्कार किया तथा जलांजलि दी।
  • <>X

    Ramayan: इस जगह हुआ था ‘रावण’ और ‘जटायु’ का युद्ध

    जहां आज बालुकेश्वर मंदिर है वहां मीठे जल का स्रोत प्रवाहित हो रहा है। इसे बाण गंगा कहते हैं।
  • <>X

    Ramayan: इस जगह हुआ था ‘रावण’ और ‘जटायु’ का युद्ध

    श्रीराम सीता माता की खोज करते हुए मुंबई में समुद्र तट तक आए थे। यहां उन्होंने बालू के शिवलिंग की स्थापना की तथा बाण से मीठे जल का स्रोत बनाया।
  • <>X

    Ramayan: इस जगह हुआ था ‘रावण’ और ‘जटायु’ का युद्ध

    नासिक से 58 कि.मी. घोटी के पास ताकेद गांव में सर्वतीर्थ वही पवित्र स्थल है।
  • <>X

    Ramayan: इस जगह हुआ था ‘रावण’ और ‘जटायु’ का युद्ध

    इस स्थल की स्थानीय लोगों में भी काफी मान्यता है जहां भारी सं या में लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।
  • <X

    Ramayan: इस जगह हुआ था ‘रावण’ और ‘जटायु’ का युद्ध

    माना जाता है कि श्रीराम मु बई से राम दरिया होते हुए पुणे गए थे। राम दरिया राम द्वार का अपभ्रंश है। यहां पहाड़ की दो चोटियां इस प्रकार निकट हैं कि द्वार जैसा लगता है।