ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, जहां होती है भगवान शंकर के मुख की पूजा
  • >X

    ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, जहां होती है भगवान शंकर के मुख की पूजा

    देश-दुनिया में भगवान शंकर के बहुत से मंदिर स्थापित हैं जहां भोलेनाथ अनोखे अंदाज़ में विराजमान हैं। इन्ही में से एक है पंच केदार में शामिल रुद्रनाथ मंदिर जो उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है।
  • <>X

    ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, जहां होती है भगवान शंकर के मुख की पूजा

    बता दें भगवान शंकर का ये मंदिर समुद्रतल से 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस मंदिर की सबसे खास बात तो ये है कि यहां भगवान शिव के मुख की पूजा होती है।
  • <>X

    ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, जहां होती है भगवान शंकर के मुख की पूजा

    इतना ही नहीं, इससे भी खास बात ये है कि भगवान शिव के बाकि के शरीर की पूजा नेपाल के काठमांडू में की जाती है। जी हां, यही कारण है कि ये मंदिर न केवल देश में बल्कि विदशों में अपनी इस खासियत के कारण ही काफी प्रचलित है।
  • <>X

    ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, जहां होती है भगवान शंकर के मुख की पूजा

    बता दें इस मंदिर को पशुपतिनाथ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है चूंकि रुद्रनाथ मंदिर के अन्य मंदिरों से अलग है, इसलिए दूर दूर से लोग इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं।
  • <>X

    ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, जहां होती है भगवान शंकर के मुख की पूजा

    जहां शिव जी के लिंग रूप की पूजा होती है वहीं इस मंदिर में केवल उनके मुख की पूजा होती है। मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में स्थापित भगवान शिव के मुख को ‘नीलकंठ महादेव’ के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, जहां होती है भगवान शंकर के मुख की पूजा

    बताय जाता है रुद्रनाथ मंदिर के पास ही विशाल प्राकृतिक गुफा में बने मंदिर में भगवान शिव की दुर्लभ पाषाण मूर्ति के दर्शन होते हैं।
  • <X

    ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, जहां होती है भगवान शंकर के मुख की पूजा

    जिसमें भगवान शिव गर्दन टेढ़े किए हुए अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। लोक मत है कि देवों के देव महादेव की यह दुर्लभ मूर्ति स्वयंभू है और आज तक इसकी गहराई का कोई पता नहीं लग सका।