Rudranath Temple: अद्भुत शिव धाम रुद्रनाथ, यहां होते हैं भगवान शंकर के मुख के दुर्लभ दर्शन
  • >X

    Rudranath Temple: अद्भुत शिव धाम रुद्रनाथ, यहां होते हैं भगवान शंकर के मुख के दुर्लभ दर्शन

    उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित रुद्रनाथ मंदिर, पंच केदार में से एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है। जैसे केदारनाथ मंदिर शिव भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है, वैसे ही रुद्रनाथ मंदिर भी शिव भक्तों के बीच विशेष मान्यता रखता है।
  • <>X

    Rudranath Temple: अद्भुत शिव धाम रुद्रनाथ, यहां होते हैं भगवान शंकर के मुख के दुर्लभ दर्शन

    पंच केदार में से रुद्रनाथ मंदिर चौथे नंबर पर है। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही रुद्रनाथ मंदिर में भी हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ पड़ते हैं।
  • <>X

    Rudranath Temple: अद्भुत शिव धाम रुद्रनाथ, यहां होते हैं भगवान शंकर के मुख के दुर्लभ दर्शन

    पंच केदारों में सबसे पहला केदार, केदारनाथ है, जहां सबसे पहले पांडवों ने भगवान शिव के धड़ के दर्शन किए थे। मध्यमहेश्वर दूसरे केदार के नाम से जाने जाते हैं, यहां पर शिव के मध्य भाग के दर्शन होते हैं।
  • <>X

    Rudranath Temple: अद्भुत शिव धाम रुद्रनाथ, यहां होते हैं भगवान शंकर के मुख के दुर्लभ दर्शन

    तीसरे केदार तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजा का स्वरूप है। चौथे केदार रुद्रनाथ में शिव के मुख के दर्शन किए जा सकते हैं, जबकि पांचवें केदार कल्पेश्वर में शिव की जटा विराजमान है।
  • <>X

    Rudranath Temple: अद्भुत शिव धाम रुद्रनाथ, यहां होते हैं भगवान शंकर के मुख के दुर्लभ दर्शन

    शिव के पंच केदारों में चौथा केदार रुद्रनाथ है, जहां पांडवों को भगवान शिव के मुख के दर्शन प्राप्त हुए थे। रुद्रनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित है।
  • <X

    Rudranath Temple: अद्भुत शिव धाम रुद्रनाथ, यहां होते हैं भगवान शंकर के मुख के दुर्लभ दर्शन

    यहां पर ही भगवान शिव के मुख के दर्शन होते हैं। स्कंद पुराण में इस स्थान का विशेष उल्लेख मिलता है। कहा जाता है कि यहां देवताओं ने अंधकासुर दैत्य के अत्याचारों से त्रस्त होकर भगवान शिव की आराधना की थी।