Rukmini Ashtami 2021: पूजा के बाद पढ़ें कथा, घर में होगी पैसों की बारिश
  • >X

    Rukmini Ashtami 2021: पूजा के बाद पढ़ें कथा, घर में होगी पैसों की बारिश

    आज भगवान श्री कृष्ण की पहली पत्नी श्री रुक्मिणी देवी की अष्टमी है। वह भगवान की सोलह हजार एक सौ आठ रानियों में श्रेष्ठ पटरानी थी। उन्होंने विवाह से पहले साधु-संतों के मुख से श्री कृष्ण की लीलाओं का रसपान किया था।
  • <>X

    Rukmini Ashtami 2021: पूजा के बाद पढ़ें कथा, घर में होगी पैसों की बारिश

    उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्होंने उनसे विवाह करने का निश्चय किया और पत्र के राही उन्हें अपने दिल की बात बताई। रुक्मिणी जी का भाई उनका विवाह शिशुपाल से करना चाहता था लेकिन रुक्मिणी जी मन में श्री कृष्ण को अपना पति मान चुकी थी।
  • <>X

    Rukmini Ashtami 2021: पूजा के बाद पढ़ें कथा, घर में होगी पैसों की बारिश

    जिस दिन शिशुपाल और रुक्मिणी का विवाह था उस दिन वह सुबह गौरी पूजन के लिए अपनी सखियों के साथ मंदिर में गई। वहां उन्होंने मां गौरी से भगवान श्री कृष्ण को पति रूप में पाने की प्रार्थना करी।
  • <>X

    Rukmini Ashtami 2021: पूजा के बाद पढ़ें कथा, घर में होगी पैसों की बारिश

    जब वह मंदिर से बाहर निकली तो श्रीकृष्ण ने उनका हाथ थाम कर अपने रथ में बिठा लिया और उन्हें द्वारका की ओर लेकर चल पड़े।
  • <>X

    Rukmini Ashtami 2021: पूजा के बाद पढ़ें कथा, घर में होगी पैसों की बारिश

    जब रूक्मिणी के भाई रूक्मी को इस बात का पता लगा तो वह बड़ी सेना लेकर श्रीकृष्ण के साथ युद्ध करने लगे। श्रीकृष्ण ने उसे युद्ध में हराकर अपने रथ से बांध दिया, किन्तु बलराम जी ने उसे छुड़ा लिया।
  • <>X

    Rukmini Ashtami 2021: पूजा के बाद पढ़ें कथा, घर में होगी पैसों की बारिश

    भगवान श्रीकृष्ण ने रूक्मिणी को द्वारका ले जाकर उनके साथ विधिवत प्रथम विवाह किया। प्रद्युमन जी उन्हीं के गर्भ से उत्पन्न हुए थे, जो कामदेव के अवतार थे।
  • <>X

    Rukmini Ashtami 2021: पूजा के बाद पढ़ें कथा, घर में होगी पैसों की बारिश

    शास्त्रों के अनुसार देवी रूक्मिणी मां लक्ष्मी का अवतार हैं। माना जाता है की आज के दिन भगवान श्री कृष्ण, देवी रूक्मिणी और उनके बेटे प्रद्युम्न जी का पूजन करने से घर में हमेशा सुख-शांति, धन-सम्पदा और खुशहाली बनी रहती है।
  • <X

    Rukmini Ashtami 2021: पूजा के बाद पढ़ें कथा, घर में होगी पैसों की बारिश

    जिन लोगों की शादी न हो रही हो उन्हें अवश्य यह पूजन करना चाहिए। आज रात जागरण कर श्रीकृष्ण के मंत्रों का जाप करें। सुहागन स्त्रियों को अपने घर बुलाकर भोजन करवाएं और दक्षिणा दें।