Sabarmati River- ऋषि-मुनियों के तप और क्षत्रियों के युद्ध की साक्षी है साबरमती नदी
  • >X

    Sabarmati River- ऋषि-मुनियों के तप और क्षत्रियों के युद्ध की साक्षी है साबरमती नदी

    साबरमती नदी भारत में पश्चिम दिशा में बहने वाली बड़ी व प्रमुख अंतर्राज्यीय नदियों में से एक है। इसका नाम साबर और हाथमती नाम की दो धाराओं के मिलने से पड़ा है।
  • <>X

    Sabarmati River- ऋषि-मुनियों के तप और क्षत्रियों के युद्ध की साक्षी है साबरमती नदी

    साबरमती नदी को गुजरात की ‘जीवन रेखा’ भी कहा जाता है। यही साबरमती नदी ऋषि-मुनियों के तप, क्षत्रियों के युद्ध और आदिम जीवन की भी साक्षी रही है।
  • <>X

    Sabarmati River- ऋषि-मुनियों के तप और क्षत्रियों के युद्ध की साक्षी है साबरमती नदी

    गुजरात की वाणिज्यिक और राजनीतिक राजधानियां, अहमदाबाद और गांधी नगर दोनों ही साबरमती के तट पर स्थित हैं। इस नदी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी खासा जुड़ाव रहा है।
  • <>X

    Sabarmati River- ऋषि-मुनियों के तप और क्षत्रियों के युद्ध की साक्षी है साबरमती नदी

    संयुक्त राज्य अमरीका के प्रैसीडैंट डोनाल्ड ट्रम्प ने जिस साबरमती आश्रम में चरखा चलाया था उसकी स्थापना महात्मा गांधी ने ही साबरमती नदी के किनारे की थी।
  • <>X

    Sabarmati River- ऋषि-मुनियों के तप और क्षत्रियों के युद्ध की साक्षी है साबरमती नदी

    यह राजस्थान के उदयपुर और गुजरात के साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद और आणंद जिलों से होकर दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर बहती है।
  • <>X

    Sabarmati River- ऋषि-मुनियों के तप और क्षत्रियों के युद्ध की साक्षी है साबरमती नदी

    इन सभी जगहों के निवासी इसे पवित्र व पूज्नीय नदी मानते हैं तथा यहां स्थित तीर्थ स्थलों की भी विशेष मान्यता है। अपने उद्गम से 371 कि.मी. की दूरी तय करने के बाद यह नदी खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
  • <X

    Sabarmati River- ऋषि-मुनियों के तप और क्षत्रियों के युद्ध की साक्षी है साबरमती नदी

    साबरमती और सहायक नदियों पर कई बांध हैं जैसे कि धारोई बांध, हाथमती बांध, हरनव बांध, गुहाई बांध, माजम बांध।