Saraswati Temple in India: ये हैं मां सरस्वती के सुंदर मंदिर, लगती है सैलानियों की भीड़
  • >X

    Saraswati Temple in India: ये हैं मां सरस्वती के सुंदर मंदिर, लगती है सैलानियों की भीड़

    भारत में देवी-देवताओं के बहुत से रहस्यमयी और प्रसिद्ध मंदिर हैं। इनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। आज हम आपको ज्ञान की देवी सरस्वती के कुछ ऐसे ही खास मंदिरों के बारे में बताएंगे। जिनके दर्शन करने से मां ज्ञान के भंडार सदैव भरे रखती हैं।
  • <>X

    Saraswati Temple in India: ये हैं मां सरस्वती के सुंदर मंदिर, लगती है सैलानियों की भीड़

    कर्नाटक राज्य के चिकमंगलूर जिले में श्रृंगेरी का शारदम्बा मंदिर है और यह मंदिर 8 वीं सदी में आदि शंकराचार्य द्वारा बनाया गया था। यहां पर मुख्य रूप से देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।
  • <>X

    Saraswati Temple in India: ये हैं मां सरस्वती के सुंदर मंदिर, लगती है सैलानियों की भीड़

    । देवी शारदम्बा भी मां सरस्वती का अवतार हैं। बसंत पंचमी के त्यौहार को यहां पर बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। किंवदंतियों के अनुसार इस मंदिर में देवी की मूर्ति चंदन की लकड़ी से बनी थी
  • <>X

    Saraswati Temple in India: ये हैं मां सरस्वती के सुंदर मंदिर, लगती है सैलानियों की भीड़

    और इसे आदि शंकराचार्य ने ही स्थापित किया था। मान्यताओं के मुताबिक इस मूर्ति को भगवान शिव ने शंकराचार्य को भेंट किया था। इसे 14वीं शताब्दी में स्वर्ण की मूर्ति से बदल दिया गया।
  • <>X

    Saraswati Temple in India: ये हैं मां सरस्वती के सुंदर मंदिर, लगती है सैलानियों की भीड़

    ये मंदिर मां सरस्वती के प्रमुख मंदिरों में से एक है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के अदिलाबाद जिले में स्थित है। इसे बसरा नाम से भी बुलाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर के स्तंभों में संगीत के स्वर सुनाई देते हैं।
  • <>X

    Saraswati Temple in India: ये हैं मां सरस्वती के सुंदर मंदिर, लगती है सैलानियों की भीड़

    यह मंदिर गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। महाभारत के समय पर एक बार वेदव्यास जी शांति की खोज में निकले थे। वे गोदावरी नदी के किनारे कुमारचला पहाड़ी पर पहुंचे और देवी की आराधना करने लगे। आराधना से खुश होकर देवी ने उन्हें दर्शन दिए। देवी के आदेश पर ही ये मंदिर बनवाया गया।
  • <X

    Saraswati Temple in India: ये हैं मां सरस्वती के सुंदर मंदिर, लगती है सैलानियों की भीड़

    ये केरल का एकमात्र मंदिर है। मान्यता है कि इस मंदिर को किझेप्पुरम नंबूदिरी ने स्थापित किया था। कहते हैं की उन्होंने यहां स्थापित मूर्ति को ढूंढा था और पूर्व की तरफ मुख करके इसको स्थापित किया।