Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी
  • >X

    Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी

    अपनी वेबसाइट के माध्यम से हम आपको बता ही चुके हैं कि 06 जुलाई से शिव भक्तों का सबसे प्रिय माह शुरू हो रहा है। यूं तो हर साल इसके आरंभ के साथ मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है।
  • <>X

    Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी

    परंतु इस बार कोरोना के कारण संभव है मंदिरों में सावन की वो धूम धाम देखने को न मिले। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इस दौरान शिव जी के पूजन में किसी तरह की कोई कमी दिखेगी।
  • <>X

    Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी

    जी नहीं, प्रत्येक प्राचीन व प्रसिद्ध मंदिर लगभग उसी तरह से पूजन किया जाएगा जैसे हर वर्ष होता है।
  • <>X

    Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी

    हालांकि ये सब कुछ होगा नियमों के अंतर्गत ही। जिससे जुड़ी काफी जानकारी हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से दे चुके हैं, इसी बीच अब हम लाएं हैं लखनऊ के तमाम बड़े शिव मंदिरों में से प्रमुख डालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर की।
  • <>X

    Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी

    जिससे जुड़े आई खबरों के अनुसार यहां शिव भक्त बिठूर के गंगाजल से भगवान का जलाभिषेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है यहां इसके लिए तैयारी चल रही है।
  • <>X

    Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी

    व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने मीडिया कर्मियों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर साल संगठन की ओर से बिठूर से गंगाजल लेकर आया जाता है, जिसे भक्तों में भगवान पर चढ़ाने के लिए बांट दिया जाता है।
  • <>X

    Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी

    चूंकि इस बार की स्थिति पहले से थोड़ी अलग है, इसलिए इस बार यहां  सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को लागू किया गया है। जिनके तहत श्रद्धालु मनकामेश्वर शिवलिंग के दर्शन कर पाएंगे। बता दें मंदिर में आने वाले भक्तों को छोटी-छोटी शीशियों में गंगाजल भरकर दिया जाएगा।
  • <>X

    Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी

    बताते चलें इस दौरान किसी को भी मंदिर परिसर में गर्भगह तक जाने की अनुमति नहीं दी गई है, अर्घा बनाकर दूर से ही भक्त भगवान का जलाभिषेक करेंगे।
  • <X

    Sawan 2020: मनकामेश्वर मंदिर के लिए Guidelines जारी

    बता दें अयप्पा मंदिर में परिसर सावन के दौरान रुद्राभिषेक होगा लेकिन उसमें भक्त शामिल नहीं होंगे। केवल मंदिर के पुरोहित व पुजारी ही रुद्राभिषेक करेंगे।