श्रावण मास में महिलाओं को ज़रूर करने चाहिए ये काम
  • >X

    श्रावण मास में महिलाओं को ज़रूर करने चाहिए ये काम

    जो महिलाएं अपनी पूजा को सफल बनाने की इच्छुक होती हैं उन्हें विशेषतौर पर श्रावण मास में अपने गुस्सा पर काबू पाना चाहिए तथा ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।
  • <>X

    श्रावण मास में महिलाओं को ज़रूर करने चाहिए ये काम

    सावन में शिव प्रसन्न मुद्रा में होते हैं। ऐसे में प्रतिदिन या फिर प्रत्येक सावन के सोमवार पर भक्ति भाव से महादेव और देवी पार्वती के भजन गाने चाहिए। कहा जाता है इससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
  • <>X

    श्रावण मास में महिलाओं को ज़रूर करने चाहिए ये काम

    ऐसी धार्मिक मान्यताएं है कि विवाहित महिलाओं द्वारा इस मास में सौभाग्यवती होने की कामना के साथ शिव-पार्वती की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। तो वहीं कुंवारी कन्याओं द्वारा अच्छा वर पाने के लिए शिव जी पूज करने का विधान है।
  • <>X

    श्रावण मास में महिलाओं को ज़रूर करने चाहिए ये काम

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से है। श्रावण माह में मेहंदी लगाने से न सिर्फ महिलाओं की खूबसूरती बढ़ती है बल्कि बुध की शुभता भी मिलती है। साथ ही साथ जीवनसाथी की तरक्की का रास्ता खुलता है।
  • <>X

    श्रावण मास में महिलाओं को ज़रूर करने चाहिए ये काम

    सावन मास में चारों तरफ हरियाली छाई रहती है लिहाजा इस माह का हरे रंग से विशेष संबंध माना जाता है। ऐसे में प्रतिदिन विवाहित महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए। ऐसा माना जाता है इससे मां पार्वती की कृपा बनी रहती है।
  • <>X

    श्रावण मास में महिलाओं को ज़रूर करने चाहिए ये काम

    श्रावण मास में देवी पार्वती को समर्पित मंगला गौरी व्रत भी पड़ता है तो ऐसे में विवाहित व अविवाहित महिलाओं को सावन मास के सोमवार व मंगलवार को देवी मंगला को सुहाग की वस्तुएं ज़रूर अर्पित करनी चाहिए।
  • <X

    श्रावण मास में महिलाओं को ज़रूर करने चाहिए ये काम

    खासतौर पर कहा जाता है श्रावण का माह महिलाओं के लिए शिव शंकर की कृपा पाने का सबसे बेहतरीन मौका होता है।