Shaktipeeth in Bangladesh: बंगलादेश में है माता के 5 शक्तिपीठ, जहां गिरे थे देवी सती के अंग
  • >X

    Shaktipeeth in Bangladesh: बंगलादेश में है माता के 5 शक्तिपीठ, जहां गिरे थे देवी सती के अंग

    बंगाल में बारहवीं और तेरहवीं शताब्दी के बीच एक सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ था। मजदूरों का एक समूह लगातार काम किए जा रहा था।
  • <>X

    Shaktipeeth in Bangladesh: बंगलादेश में है माता के 5 शक्तिपीठ, जहां गिरे थे देवी सती के अंग

    जमीन खोदते समय एक काली शिला निकली। पहले एक-दो मजदूरों ने उसे हटाने की कोशिश की, फिर काफी मजदूर इस कोशिश में लग गए, लेकिन शिला को उस स्थान से कोई हिला नहीं सका।
  • <>X

    Shaktipeeth in Bangladesh: बंगलादेश में है माता के 5 शक्तिपीठ, जहां गिरे थे देवी सती के अंग

    तभी एक मजदूर ने शिला पर सब्बल से प्रहार किया। उसी समय पास के जंगल से एक सुंदर बालिका प्रकट हुई और उसने मजदूर को एक थप्पड़ मार दिया।
  • <>X

    Shaktipeeth in Bangladesh: बंगलादेश में है माता के 5 शक्तिपीठ, जहां गिरे थे देवी सती के अंग

    सारे मजदूर अपलक सुंदर बालिका को देखते रह गए। पलक झपकते ही वह सबकी आंखों के सामने से ओझल हो गई। मजदूरों ने इस बात की जानकारी देवी प्रसाद को दी।
  • <X

    Shaktipeeth in Bangladesh: बंगलादेश में है माता के 5 शक्तिपीठ, जहां गिरे थे देवी सती के अंग

    वी प्रसाद वहां के धनवान व्यक्ति थे, जो यह काम कर रहे थे। उन्हें भी बड़ा आश्चर्य हुआ। उस रात देवी महालक्ष्मी ने सपने में देवीप्रसाद को दर्शन दिया। देवी ने देवीप्रसाद से कहा, ‘‘देवीप्रसाद आदिशक्ति का रूप हूं, मुझे इस स्थान पर स्थापित कर दो और नित्य पूजा करो।’’