Shardiya Navratri 2020: कन्या पूजन करने से पहले ज़रूर पढ़ लें ये बातें
  • >X

    Shardiya Navratri 2020: कन्या पूजन करने से पहले ज़रूर पढ़ लें ये बातें

    अक्सर कहा सुना जाता है बच्चे भगवान का रूप होते हैं। ऐसी ही एक मान्यता है नवरात्रों से भी जुड़ी हुई है कि देवी दुर्गा का रूप मानकर इस दौरान कन्याओं का पूजन किया जाता है
  • <>X

    Shardiya Navratri 2020: कन्या पूजन करने से पहले ज़रूर पढ़ लें ये बातें

    इन्हें घर में बुलाकर भोजन करवाया जाता है, साथ ही साथ इन्हें विधा करते हुए अपनी क्षमता अनुसार दान-दक्षिणा या कोई न कोई उपहार भेंट किया जाता है।
  • <>X

    Shardiya Navratri 2020: कन्या पूजन करने से पहले ज़रूर पढ़ लें ये बातें

    बता दें धार्मिक ग्रंथों में बताया है कि 3 वर्ष से लेकर 9 वर्ष उम्र तक की कन्याएं को साक्षात देवी दुर्गा का रूप माना जाता है।
  • <>X

    Shardiya Navratri 2020: कन्या पूजन करने से पहले ज़रूर पढ़ लें ये बातें

    शास्त्रों में इस बारे में भी उल्लेख किया गया है कि कौन सी कन्या के पूजन से कौन सा लाभ प्राप्त होता है।  1 साल की कन्या की पूजा- ऐश्वर्य की प्राप्ति
  • <>X

    Shardiya Navratri 2020: कन्या पूजन करने से पहले ज़रूर पढ़ लें ये बातें

    2 साल की कन्या की पूजा- भोग और मोक्ष की प्राप्ति 3 साल की कन्या की पूजा- धर्म, अर्थ एवं काम की प्राप्ति 4 साल की कन्या की पूजा- राज्यपद की प्राप्ति 5 साल की कन्या की पूजा- विद्या की प्राप्ति
  • <>X

    Shardiya Navratri 2020: कन्या पूजन करने से पहले ज़रूर पढ़ लें ये बातें

    6 साल की कन्या की पूजा- 6 प्रकार की सिद्धि की प्राप्ति 7 साल की कन्या की पूजा- राज्य की प्राप्ति  8 साल की कन्या की पूजा- संपदा की प्राप्ति  9  साल की कन्या की पूजा- पृथ्वी के प्रभुत्व की प्राप्ति होती है।
  • <X

    Shardiya Navratri 2020: कन्या पूजन करने से पहले ज़रूर पढ़ लें ये बातें

    बता दें कुछ लोग नवमी के दिन भी कन्या पूजन करते हैं, मगर कुछ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रों के दौरान अष्टमी के दिन कन्या पूजन करना सबसे श्रेष्ठ रहता है।