यहां शिव-पार्वती की प्रतिमाओं से आती है ठंडी हवा, भीषण गर्मी में भी पुजारी ओढ़ते हैं कंबल
  • >X

    यहां शिव-पार्वती की प्रतिमाओं से आती है ठंडी हवा, भीषण गर्मी में भी पुजारी ओढ़ते हैं कंबल

    प्रचंड ठंड का असर अब खत्म होता नज़र आ रहा है यानि कि अभी से गर्मी का एहसास शुरू हो चुका है। और मार्च आते-आते तक ठंडी जगह ढूंढना शुरू कर देंगे।तो इसलिए आज हम आपको उड़ीसा के एक शिव मंदिर के दर्शन करवाएंगे।
  • <>X

    यहां शिव-पार्वती की प्रतिमाओं से आती है ठंडी हवा, भीषण गर्मी में भी पुजारी ओढ़ते हैं कंबल

    जहां पर शिवलिंग से ठंडी हवा निकलती है। सुनकर यकीन नहीं होगा। लेकिन ये सच है। उड़ीसा के टिटलागढ़ शहर में स्थित इस शिव मंदिर में चौबीसों घंटे शिवलिंग से ठंडी हवा निकलती रहती है।
  • <>X

    यहां शिव-पार्वती की प्रतिमाओं से आती है ठंडी हवा, भीषण गर्मी में भी पुजारी ओढ़ते हैं कंबल

    बता दें कि इस मंदिर में Ac तो क्या पंखे का इंतजाम नहीं है। इसके बावजूद भी इस मंदिर में इतनी ठंड होती है कि पुजारियों को भीषण गर्मी में भी कंबल ओढ़ना पड़ता है।
  • <>X

    यहां शिव-पार्वती की प्रतिमाओं से आती है ठंडी हवा, भीषण गर्मी में भी पुजारी ओढ़ते हैं कंबल

    मंदिर उड़ीसा के कुम्हड़ा पहाड़ के एक हिस्से में बना हुआ है। पथरीली चट्टानों वाले इस पहाड़ की ऊंचाई पर तापमान 55 डिग्री तक जाता है। लेकिन इस मंदिर में एसी से भी ज्यादा ठंडक रहती है। मंदिर में भगवान शिव-पार्वती मूर्ति स्थापित की गई है।
  • <>X

    यहां शिव-पार्वती की प्रतिमाओं से आती है ठंडी हवा, भीषण गर्मी में भी पुजारी ओढ़ते हैं कंबल

    मंदिर के पुजारियों के अनुसार मान्यता है कि यहां स्थापित देवप्रतिमाओं से ही ठंडक आती है। मंदिर के बाहर के वातावरण में जैसे-जैसे धूप बढ़ती है, वैसे-वैसे मंदिर के अंदर ठंड बढ़ती जाती है।
  • <>X

    यहां शिव-पार्वती की प्रतिमाओं से आती है ठंडी हवा, भीषण गर्मी में भी पुजारी ओढ़ते हैं कंबल

    पुजारी बताते हैं कि मंदिर का दरवाजा बंद करने पर उस ठंडी हवा से पूरा मंदिर ठंडा हो जाता है। पंडित को कई बार कंबल भी ओढ़ना पड़ जाता है।
  • <X

    यहां शिव-पार्वती की प्रतिमाओं से आती है ठंडी हवा, भीषण गर्मी में भी पुजारी ओढ़ते हैं कंबल

    जबकि उसी वक्त अगर कोई आदमी मंदिर के बाहर 5 मिनट भी खड़ा हो जाए तो वह पसीने से नहा जाएगा।