Shravan Ashtami Mela: कल से शुरु हुए श्रावण अष्टमी मेले
  • >X

    Shravan Ashtami Mela: कल से शुरु हुए श्रावण अष्टमी मेले

    श्रावण अष्टमी मेले शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। मेलों को लेकर शक्तिपीठों चिंतपूर्णी व नयना देवी के मंदिर सज गए हैं। श्रावण अष्टमी मेले 6 अगस्त तक चलेंगे।
  • <>X

    Shravan Ashtami Mela: कल से शुरु हुए श्रावण अष्टमी मेले

    चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे, मात्र एक घंटे तक सफाई व्यवस्था के लिए मंदिर के कपाट बंद होंगे।
  • <>X

    Shravan Ashtami Mela: कल से शुरु हुए श्रावण अष्टमी मेले

    मन्दिर में दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। मेले के दौरान गाड़ियों को एम.आर.सी. व माईदास सदन में पार्क करने की व्यवस्था की गई है। बड़ी गाड़िया भरवाईं में पार्क करवाई जाएंगी।
  • <>X

    Shravan Ashtami Mela: कल से शुरु हुए श्रावण अष्टमी मेले

    श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नयना देवी मंदिर लगभग 22 घंटे खुला रहेगा। रात के समय 12 बजे मंदिर बंद होगा और सुबह 2 बजे खुल जाएगा।
  • <>X

    Shravan Ashtami Mela: कल से शुरु हुए श्रावण अष्टमी मेले

    टैंपो, ट्रैक्टर, ट्राले व ट्रक सभी कोला वाला टोबा पंजाब सीमा से आगे नहीं आएंगे।
  • <X

    Shravan Ashtami Mela: कल से शुरु हुए श्रावण अष्टमी मेले

    श्रद्धालु वहां से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों या छोटी गाड़ियों में मंदिर के समीप पहुंच सकेंगे। मंदिर में नारियल व कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।