Shri Badrinath Dham: बद्रीनाथ के कपाट शीघ्र होंगे बंद, जानिए सर्दियों में कहां होगी श्री बद्री नारायण की पूजा-अर्चना
  • >X

    Shri Badrinath Dham: बद्रीनाथ के कपाट शीघ्र होंगे बंद, जानिए सर्दियों में कहां होगी श्री बद्री नारायण की पूजा-अर्चना

    हर साल सर्दियों की आहट के साथ, हिमालय क्षेत्र में स्थित चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं।
  • <>X

    Shri Badrinath Dham: बद्रीनाथ के कपाट शीघ्र होंगे बंद, जानिए सर्दियों में कहां होगी श्री बद्री नारायण की पूजा-अर्चना

    त्यधिक बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के कारण यह क्षेत्र दुर्गम हो जाता है, जिसके चलते यह धार्मिक परंपरा सदियों से निभाई जा रही है।
  • <>X

    Shri Badrinath Dham: बद्रीनाथ के कपाट शीघ्र होंगे बंद, जानिए सर्दियों में कहां होगी श्री बद्री नारायण की पूजा-अर्चना

    बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि का निर्धारण एक अत्यंत पारंपरिक और शास्त्रीय प्रक्रिया के तहत किया जाता है। यह तिथि हिंदू पंचांग की विस्तृत गणनाओं पर आधारित होती है।
  • <>X

    Shri Badrinath Dham: बद्रीनाथ के कपाट शीघ्र होंगे बंद, जानिए सर्दियों में कहां होगी श्री बद्री नारायण की पूजा-अर्चना

    हर साल विजयदशमी के शुभ दिन पर, बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी (रावल), धर्माधिकारी और बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारी मिलकर पंचांग का अध्ययन करते हैं।
  • <>X

    Shri Badrinath Dham: बद्रीनाथ के कपाट शीघ्र होंगे बंद, जानिए सर्दियों में कहां होगी श्री बद्री नारायण की पूजा-अर्चना

    ज्योतिषीय योगों और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखते हुए, कार्तिक मास के अंत में या नवंबर माह में, जब हिमालय में ठंड बढ़ जाती है, कपाट बंद करने की तिथि तय की जाती है।
  • <>X

    Shri Badrinath Dham: बद्रीनाथ के कपाट शीघ्र होंगे बंद, जानिए सर्दियों में कहां होगी श्री बद्री नारायण की पूजा-अर्चना

    बर्फबारी के दौरान बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने पर, भक्तों के मन में स्वाभाविक रूप से यह प्रश्न आता है कि भगवान बद्री विशाल की पूजा कहां होती है।
  • <X

    Shri Badrinath Dham: बद्रीनाथ के कपाट शीघ्र होंगे बंद, जानिए सर्दियों में कहां होगी श्री बद्री नारायण की पूजा-अर्चना

    कपाट बंद होते ही, भगवान बद्री विशाल के प्रतिनिधि के रूप में उद्धव जी और कुबेर जी की डोली को एक विशेष धार्मिक यात्रा के साथ जोशीमठ लाया जाता है।