Shri Padmavati Devi Mandir: जानें, मां लक्ष्मी के इस मंदिर की हाजिरी क्यों है तिरुपति बालाजी पूजा का अहम हिस्सा
  • >X

    Shri Padmavati Devi Mandir: जानें, मां लक्ष्मी के इस मंदिर की हाजिरी क्यों है तिरुपति बालाजी पूजा का अहम हिस्सा

    माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। माना जाता है कि लक्ष्मी माता की सच्चे मन से पूजा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सुख-शांति आती है।
  • <>X

    Shri Padmavati Devi Mandir: जानें, मां लक्ष्मी के इस मंदिर की हाजिरी क्यों है तिरुपति बालाजी पूजा का अहम हिस्सा

    वैसे तो भारत देश में मां लक्ष्मी के कई प्रसिद्ध और चमत्कारी मंदिर स्थापित है। ऐसा ही एक प्रमुख मंदिर श्रीपद्मावती देवी मंदिर है।
  • <>X

    Shri Padmavati Devi Mandir: जानें, मां लक्ष्मी के इस मंदिर की हाजिरी क्यों है तिरुपति बालाजी पूजा का अहम हिस्सा

    यह मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति के पास तिरुचुनूर नामक छोटे से गांव में स्थित है और यहां मां लक्ष्मी को पद्मावती माता के रूप में पूजा की जाती है।
  • <>X

    Shri Padmavati Devi Mandir: जानें, मां लक्ष्मी के इस मंदिर की हाजिरी क्यों है तिरुपति बालाजी पूजा का अहम हिस्सा

    यहां की मान्यता के अनुसार, तिरुपति बालाजी की पूजा तभी पूरी मानी जाती है जब भक्त पहले मां लक्ष्मी के दर्शन कर हाजिरी लगाते हैं।
  • <>X

    Shri Padmavati Devi Mandir: जानें, मां लक्ष्मी के इस मंदिर की हाजिरी क्यों है तिरुपति बालाजी पूजा का अहम हिस्सा

    मंदिर के इतिहास में बताया जाता है कि माता पद्मावती ने हमेशा अपने भक्तों की हर इच्छाओं को पूरा किया है।
  • <X

    Shri Padmavati Devi Mandir: जानें, मां लक्ष्मी के इस मंदिर की हाजिरी क्यों है तिरुपति बालाजी पूजा का अहम हिस्सा

    भक्तों का यह भी मानना है कि अगर कोई केवल बालाजी की पूजा करता है और माता लक्ष्मी की हाजिरी नहीं लगाता, तो उसकी पूजा अधूरी रह जाती है और मनोकामनाओं की पूर्णता नहीं हो पाती।