Shri Rani Sati Mandir: भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है रानी सती मंदिर
  • >X

    Shri Rani Sati Mandir: भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है रानी सती मंदिर

    राजस्थान के झुंझुनू शहर के बीचों-बीच स्थित रानी सती मंदिर देश के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के अलावा भारत के सबसे अमीर मंदिरों में स्थान रखता है।
  • <>X

    Shri Rani Sati Mandir: भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है रानी सती मंदिर

    बाहर से देखने पर यह मंदिर किसी राजमहल जैसा दिखाई देता है। पूरा मंदिर संगमरमर से बना है। इसकी बाहरी दीवारों पर शानदार रंगीन चित्रकारी की गई है।
  • <>X

    Shri Rani Sati Mandir: भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है रानी सती मंदिर

    मंदिर में शनिवार और रविवार को खासतौर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। रानी सती जी को समर्पित यह मंदिर 400 साल पुराना है।
  • <>X

    Shri Rani Sati Mandir: भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है रानी सती मंदिर

    देश भर से भक्त रानी सती मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। भक्त यहां विशेष प्रार्थना करने के साथ ही भाद्रपद माह की अमावस्या पर आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में भी हिस्सा लेते हैं ?
  • <>X

    Shri Rani Sati Mandir: भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है रानी सती मंदिर

    रानी सती मंदिर के परिसर में कई और मंदिर हैं जो शिव जी, गणेश जी, माता सीता और राम जी के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित हैं। मंदिर परिसर में षोडश माता का सुंदर मंदिर है, जिसमें 16 देवियों की मूर्तियां स्थापित हैं। परिसर में नयनाभिराम लक्ष्मीनारायण का मंदिर भी बना हुआ है।
  • <X

    Shri Rani Sati Mandir: भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है रानी सती मंदिर

    मारवाड़ी लोगों का दृढ़ विश्वास है कि रानी सती जी, स्त्री शक्ति की प्रतीक और मां दुर्गा का अवतार थीं।