Shrikhand Mahadev Yatra: दैत्य के खून से आज भी लाल है श्रीखंड महादेव की धरती
  • >X

    Shrikhand Mahadev Yatra: दैत्य के खून से आज भी लाल है श्रीखंड महादेव की धरती

    श्रीखंड महादेव यात्रा सम्पूर्ण संसार की जटिल और कठोर यात्राओं में से एक है। जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के निरमंड विकास खंड के तहत आती है।
  • <>X

    Shrikhand Mahadev Yatra: दैत्य के खून से आज भी लाल है श्रीखंड महादेव की धरती

    इस यात्रा का आरंभ निरमंड से शुरू होता है और 32 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के बाद 18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होता है। यहां भोलेनाथ का शिवलिंग है।
  • <>X

    Shrikhand Mahadev Yatra: दैत्य के खून से आज भी लाल है श्रीखंड महादेव की धरती

    इस यात्रा के दौरान रास्ते में लगभग एक दर्जन धार्मिक स्थल व देव शिलाएं आती हैं। श्रीखंड से लगभग 50 मीटर पहले देवी पार्वती, श्री गणेश और कार्तिक स्वामी की प्रतिमाएं हैं।
  • <>X

    Shrikhand Mahadev Yatra: दैत्य के खून से आज भी लाल है श्रीखंड महादेव की धरती

    श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को संकरे रास्तों से गुजरना होता है। जहां बहुत बड़ी संख्या में बर्फ के गलेशियरों को पार करना होता है।
  • <X

    Shrikhand Mahadev Yatra: दैत्य के खून से आज भी लाल है श्रीखंड महादेव की धरती

    ऊंचाई वाले ऐसे स्थान भी आते हैं, जहां ऑक्सीजन की कमी और फिसलन भरे रास्तों से रुबरु होना पड़ता है। पार्वती बाग से आगे कुछेक ऐसे क्षेत्र पड़ते हैं, जहां कुछ श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की कमी के चलते भारी दिक्कतें पेश आती हैं।