Shrikhand Mahadev: भस्मासुर से बचने के लिए भगवान शिव ने लिया था श्रीखंड कैलाश में शरण
  • >X

    Shrikhand Mahadev: भस्मासुर से बचने के लिए भगवान शिव ने लिया था श्रीखंड कैलाश में शरण

    श्रीखंड महादेव धाम को हिन्दू धर्म में विशेष महत्व प्राप्त है और इसे पंच कैलाश में से एक माना जाता है। यह स्थान हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित है।
  • <>X

    Shrikhand Mahadev: भस्मासुर से बचने के लिए भगवान शिव ने लिया था श्रीखंड कैलाश में शरण

    यह यात्रा श्रीखंड महादेव ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जाती है और इसमें भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं को पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।
  • <>X

    Shrikhand Mahadev: भस्मासुर से बचने के लिए भगवान शिव ने लिया था श्रीखंड कैलाश में शरण

    इसके अलावा, सभी यात्रियों को मेडिकल जांच भी अनिवार्य रूप से करानी होती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे इस कठिन यात्रा को शारीरिक रूप से सहने में सक्षम हैं।
  • <X

    Shrikhand Mahadev: भस्मासुर से बचने के लिए भगवान शिव ने लिया था श्रीखंड कैलाश में शरण

    यह यात्रा अत्यंत कठिन मानी जाती है और इसे भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण तीर्थ यात्राओं में गिना जाता है।