Siddheshwar Dham (Char Dham) : सोलोफोक पहाड़ी पर दिखती है देशभर के मंदिरों की झलक
  • >X

    Siddheshwar Dham (Char Dham) : सोलोफोक पहाड़ी पर दिखती है देशभर के मंदिरों की झलक

    सिक्किम के दक्षिणी जिले का जिला मुख्यालय होने के बावजूद नामची एक छोटा-सा शहर है। नामची का सबसे बड़ा आकर्षण यहां की सोलोफोक पहाड़ी पर स्थित चारधाम या सिद्धेश्वर धाम है।
  • <>X

    Siddheshwar Dham (Char Dham) : सोलोफोक पहाड़ी पर दिखती है देशभर के मंदिरों की झलक

    महाकाव्य महाभारत में एक ऐसा अध्याय है, जहां पर अर्जुन शिव भगवान से पशुपतिअस्त्र प्राप्त करने के लिए कड़ी तपस्या करते हैं।
  • <>X

    Siddheshwar Dham (Char Dham) : सोलोफोक पहाड़ी पर दिखती है देशभर के मंदिरों की झलक

    जब शिवजी उनके समर्पित धीरज से प्रसन्न हुए, तो उन्होंने अर्जुन के सम्मुख प्रकट होकर उन्हें पशुपतिअस्त्र का वरदान दे दिया।
  • <>X

    Siddheshwar Dham (Char Dham) : सोलोफोक पहाड़ी पर दिखती है देशभर के मंदिरों की झलक

    धार्मिक सिक्किम पर एक किताब के अनुसार, अर्जुन को पशुपतिअस्त्र का आशीर्वाद देने के लिए इस पहाड़ी पर शिव भगवान के अवतरण की खुशी मनाने के प्रतीक स्वरूप चारधाम का परिसर बनवाया गया था।
  • <X

    Siddheshwar Dham (Char Dham) : सोलोफोक पहाड़ी पर दिखती है देशभर के मंदिरों की झलक

    इस परिसर का उद्घाटन नवम्बर 2011 में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज और अनेकों धार्मिक गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठान के साथ हुआ था।