दिल्ली में दिखी सिंदूर खेला की धूम, देखें खूबसूरत तस्वीरें
  • >X

    दिल्ली में दिखी सिंदूर खेला की धूम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    जैसे कि सब जानते हैं बीते दिन देशभर में ज़ोरो-शोरों से दशहरा मनाया गया। जगह-जगह श्री राम के जयकारे लगे तो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाते हुए लंका के राजा रावण के पुतले जलाए गए।
  • <>X

    दिल्ली में दिखी सिंदूर खेला की धूम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    मगर इसी के साथ दूसरी तरफ़ कई जगहों पर सिंदूर खेला भी खेला गया। जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। तो चलिए नज़र डालते हैं इन खूबसूरत तस्वीरों पर।
  • <>X

    दिल्ली में दिखी सिंदूर खेला की धूम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    लेकिन इससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें सिंदू खेला की ये परंपरा बंगाल की है। बंगाल के लोग दशमी के दिन देवी दुर्गा के विसर्जन से पहल जमकर सिंदूर से खेलते हैं।
  • <>X

    दिल्ली में दिखी सिंदूर खेला की धूम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    पौराणिक मान्यता के अनुसार दुर्गा पूजा के समय मां 10 दिनों के लिए अपने मायके आती हैं। ऐसे में लोग जगह-जगह पंडाल लगाकर इनकी आराधना करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि दूर-दूर से सिंदूर खेला की इस परंपरा में शामिल होने आते हैं।
  • <>X

    दिल्ली में दिखी सिंदूर खेला की धूम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    बता दें 9 दिनों तक मां दुर्गा की खूब सेवा करने के बाद 10 वें दिन लोग उन्हें सजा धजाकर सिंदूर लगाकर ससुराल के लिए विदा करते हैं। शादी शुदा औरतों में एक-दूसरे के साथ सिंदूर खेलने की परंपरा है।
  • <>X

    दिल्ली में दिखी सिंदूर खेला की धूम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    धार्मिक मान्यता के अनुसार सिंदूर खेलने से सुहाग की आयु लंबी होती है। परंपराओं के अनुसार नवरात्रि के दशमी के दिन मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है।
  • <X

    दिल्ली में दिखी सिंदूर खेला की धूम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    इससे पहले उन्हें पूरी तरह से सजाया जाता पूरी प्रतिमा पर सिंदूर लगाया जाता है। फिर इन्हें मिठाई का भोग लगाकर लोगों में बांटा जाता है। इसके बाद शादी शुदा औरतें आपस में सिंदूर खेलती हैं।