परसा धाम सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा, ज़रूर करें दर्शन
  • >X

    परसा धाम सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा, ज़रूर करें दर्शन

    हमारे देश में बहुत से त्यौहार मनाए जाते हैं जिनका अपना अलग महत्व होता है। इन्हीं में से एक है छठ पर्व, जो मुख्य रूप से सूर्य उपासना का पर्व माना जाता है। तो वहीं इस दिन छठी मैया का पूजन-अर्चन भी किया जाता है।
  • <>X

    परसा धाम सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा, ज़रूर करें दर्शन

    तो आइए इसी खास मौके पर आपको बताते हैं कि बिहार के मधुबनी में झंझारपुर प्रखंड में स्थित परसाधाम सूर्य मंदिर के बारे में, जहां छठ पर्व के अवसर पर विशेष प्रकार से सूर्य देव की आराधना की जाने की परंपरा है।
  • <>X

    परसा धाम सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा, ज़रूर करें दर्शन

    यहां के निवासियों द्वारा बताया जाता है कि मंदिर के बगल के पोखरा कमेटी द्वारा इस दौरान मंदिर की साफ-सफाई कर इसे पर्व के अनुकूल सजाया जाता है, फिर अर्घ्य की व्यवस्था की जाती है।
  • <>X

    परसा धाम सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा, ज़रूर करें दर्शन

    सके अलावा इस सूर्य मंदिर पर मार्तण्ड महोत्सव भी मनाया जाता है। इस मंदिर की प्रसिद्धि की बात करें तो न केवल बिहार में बल्कि देशभर में ये मंदिर काफी प्रचलित है।
  • <>X

    परसा धाम सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा, ज़रूर करें दर्शन

    इतना ही नहीं इस मंदिर को सरकारी स्तर पर मान्यता मिल चुकी है। कई वर्षों से यहां बिहार सरकार पर्यटन विभाग कई वर्षों से यहां मार्तण्ड महोत्सव मना रहा है।
  • <>X

    परसा धाम सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा, ज़रूर करें दर्शन

    मंदिर में स्थित प्रतिमा की बात करें तो कहा जाता है जिले के झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय से लगभग 12 कि.मी पूरब एन एच 57 से 1किलोमीटर दक्षिण में परसाधाम गांव स्थित इस मंदिर में 11 फरवरी 1983 को शिवरात्रि के दिन भगवान भास्कर की प्रतिमा मिट्टी के अंदर से स्वयं प्रकट हुई थी।
  • <>X

    परसा धाम सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा, ज़रूर करें दर्शन

    जिसके बाद यहां लोगों की भीड़ जुटने गई और आस पड़ोस के गांव के लोग वहां पहुंचने लगे और भगवान भास्कर की पूजा शुरू हो गई।
  • <X

    परसा धाम सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा, ज़रूर करें दर्शन

    इस मंदिर में स्थापित भगवान भास्कर यानि सूर्य देव की प्रतिमा अत्यन्त सुन्दर है। इस प्रतिमा में सूर्य देव सात अश्व के रथ पर विराजमान हैं। तो वहीं रथ पर सारथी के रूप में भगवान अरूण भी इनके साथ विराजित हैं।